ताजा खबरराष्ट्रीय

PM मोदी का असम दौरा आज : AIIMS गुवाहाटी समेत कई परियोजनाओं की देंगे सौगात, बिहू पर आयोजित नृत्य कार्यक्रम में होंगे शामिल

गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (14 अप्रैल) को एक दिवसीय असम के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे करीब 14,300 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे गुवाहाटी में AIIMS और अन्य शहरों में 3 और मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही ‘आपके द्वार आयुष्मान’ अभियान की भी शुरुआत करेंगे। पीएम मोदी गुवाहाटी हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह में भी शामिल होंगे।

इन तीन मेडिकल कॉलेजों का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी ने मई 2017 में एम्स गुवाहाटी की आधारशिला रखी थी। इसे 1120 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री देश को 500 बेड वाले तीन मेडिकल कॉलेजों- नलबाड़ी मेडिकल कॉलेज (615 करोड़ रुपए), नागांव मेडिकल कॉलेज (560 करोड़ रुपए) और कोकराझार मेडिकल कॉलेज (535 करोड़ रुपए) भी समर्पित करेंगे। वे इन तीनों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।

बिहू नृत्य प्रदर्शन का बनेगा रिकॉर्ड

सुरसजाई स्टेडियम में बिहू के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में 31 जिलों के 10 हजार से अधिक कलाकार प्रस्तुति देंगे और असम के लोक नृत्य बिहू को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की कोशिश करेंगे।

‘आपके द्वार आयुष्मान’ का करेंगे शुभारंभ

प्रधानमंत्री असम में ‘आपके द्वारा आयुष्मान’ अभियान की शुरुआत करेंगे। करेंगे। वे तीन प्रतिनिधि लाभार्थियों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) कार्ड वितरित करेंगे। इसके बाद राज्य के सभी जिलों में करीब 1.1 करोड़ AB-PMJAY कार्ड बांटे जाएंगे। इसके अलावा वे असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट (AAHII) की आधारशिला रखेंगे।

‘असम कॉप’ का करेंगे शुभारंभ

पीएम मोदी गुवाहाटी के श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में गुवाहाटी हाईकोर्ट के प्लेटिनम जुबली समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे असम पुलिस द्वारा डिजाइन किए गए एक मोबाइल ऐप्लिकेशन ‘असम कॉप’ मोबाइल का शुभारंभ करेंगे। यह ऐप क्राइम पर कंट्रोल करने और अपराधियों पर नजर रखने में मददगार होगा। प्रधानमंत्री ब्रह्मपुत्र नदी पर पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाले एक पुल का शिलान्यास करेंगे। यह पुल इस क्षेत्र में बहुत जरूरी कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button