
एक्रॉ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को अपने आठ दिवसीय, पांच देशों के दौरे की शुरुआत करते हुए अफ्रीकी देश घाना पहुंच चुके हैं। राजधानी एक्रॉ में घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा ने एयरपोर्ट पर स्वयं मोदी का स्वागत किया। इसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ राजकीय सम्मान दिया गया। यह 30 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा है।
संस्कृत श्लोकों से हुआ स्वागत
प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए राजधानी में स्थित एक होटल के बाहर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दर्जनों स्कूली बच्चे पारंपरिक भारतीय वेशभूषा में पहुंचे और उन्होंने संस्कृत में श्लोकों के माध्यम से प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
मोदी घाना की यात्रा करने वाले तीसरे भारतीय प्रधानमंत्री
साल 1957 में भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने घाना का दौरा किया था, जब यह देश आजादी के शुरुआती वर्षों में था। इसके बाद 1995 में, तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंह राव ने घाना की आधिकारिक यात्रा की थी। अब 2025 में, 30 सालों के अंतराल के बाद, नरेंद्र मोदी ने घाना का दौरा कर भारत-अफ्रीका संबंधों नई दिशा देने की कोशिश करेंगे।
पीएम मोदी द्विपक्षीय बैठक में होंगे शामिल
PM मोदी ने राष्ट्रपति महामा के साथ एक विस्तृत द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जिसमें ऊर्जा, कृषि, डिजिटल टेक्नोलॉजी, और वैक्सीन हब के निर्माण जैसे क्षेत्रों में सहयोग को लेकर कई समझौते (MoUs) साइन किए जाएंगे।
भारत के UPI और डिजिटल पेमेंट सिस्टम पर घाना में इसके संभावित विस्तार को लेकर सहमति बन सकती है, जिससे दोनों देशों के बीच डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, एनर्जी और कृषि क्षेत्र में साझा निवेश और तकनीकी सहयोग को बढ़ाने पर सहमति बन सकती है। वैक्सीन हब की स्थापना से अफ्रीका में हेल्थकेयर सुविधाएं मजबूत करने की दिशा में भारत की बड़ी भूमिका सुनिश्चित होगी।
भारतीय समुदाय के लोगों को करेंगे संबोधित
PM मोदी घाना की संसद को संबोधित करेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा घाना की संसद को किया गया पहला संबोधन होगा। इसके अलावा वे वहां रह रहे करीब 15,000 भारतीय प्रवासियों से मुलाकात कर संवाद करेंगे।
राजकीय भोज का आयोजन
राष्ट्रपति जॉन महामा प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में स्टेट डिनर की मेजबानी करेंगे। इस अवसर पर घाना की राजनीति, उद्योग, संस्कृति और अकादमिक जगत की प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहेंगी।
यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की बहुपक्षीय कूटनीति का हिस्सा है। घाना के बाद वे त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया जाएंगे। ब्राजील में वे BRICS समिट में हिस्सा लेंगे, जबकि त्रिनिदाद और नामीबिया की यह उनकी पहली आधिकारिक यात्रा होगी।