अन्यखेलताजा खबर

खिलाड़ियों को गोल्ड के लिए 75 लाख, सिल्वर पर 50 व ब्रॉन्ज पर 30 लाख मिलेंगे

पेरिस पैरालिंपिक पदक विजेताओं के लिए हुआ नकद पुरस्कार का ऐलान

नई दिल्ली। खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल में संपन्न पेरिस पैरालिंपिक खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए मंगलवार को नकद पुरस्कार की घोषणा की, जिसमें स्वर्ण पदक विजेताओं को 75 लाख, रजत पदक विजेताओं को 50 लाख और कांस्य पदक विजेताओं को 30 लाख रुपए दिए जाएंगे। तीरंदाज शीतल देवी की तरह मिश्रित टीम स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 22.5 लाख रुपए मिलेंगे।

यहां पदक विजेताओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित भव्य समारोह में खेल मंत्री ने यह घोषणा की। मांडविया ने 2028 लॉस एंजिल्स पैरालिंपिक में अधिक पदक जीतने के लिए पैरा खिलाड़ियों को पूर्ण समर्थन और सुविधाएं देने का भी वादा किया। उन्होंने कहा किदेश पैरालिंपिक और पैरा खेलों में आगे बढ़ रहा है। 2016 में 4 पदकों से, भारत ने टोक्यो में 19 पदक, पेरिस में 29 पदक जीते और 18वें स्थान पर रहा।

स्वदेश लौटने पर टीम का स्वागत

पेरिस में हाल ही में संपन्न हुए पैरालंपिक खेलों में 29 पदक जीतने वाले भारत के पैरालिंपिक पदक विजेताओं का मंगलवार को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सैकड़ों समर्थकों ने फूल-मालाओं और मिठाइयों के साथ जोरदार स्वागत किया। मंगलवार सुबह जब खिलाड़ी हवाई अड्डे से बाहर निकले तो ढोल की थाप और जयघोष के साथ उनका स्वागत किया गया। समर्थक, खेल प्रशासक और परिवार के लोग खिलाड़ियों का स्वागत करने पहुंचे।

भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल ने कहा कि इस भव्य स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। सुमित ने 70.59 मीटर के प्रयास के साथ खेलों का अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर एफ64 श्रेणी में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक जीता। वह मौजूदा विश्व चैंपियन निशानेबाज अवनि लेखरा के बाद पैरालिंपिक खिताब का बचाव करने वाला दूसरा भारतीय खिलाड़ी बना।

संबंधित खबरें...

Back to top button