अंतर्राष्ट्रीय

Sri Lanka Crisis: स्पीकर अभयवर्धने ने किया गोटाबाया के इस्तीफे का ऐलान, बताया श्रीलंका को कब तक मिलेगा नया राष्ट्रपति

गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका की सड़कों पर अब जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। दरअसल, देश से फरार हुए गोटाबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है, वहीं स्पीकर ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अब सात दिन के अंदर श्रीलंका को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा।

स्पीकर की जनता से अपील

स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने बताया कि गुरुवार को गोटबाया राजपक्षे ने कानूनी तौर पर राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है। अब ससंद की बैठक शनिवार को होगी। उन्होंने देश की जनता से अपील की है कि वे सांसदों के लिए शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें, ताकि वे राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया में भाग ले सकें। राष्ट्रपति चुनाव 22 जुलाई को तय किया गया है।

राजपक्षे का इस्तीफा… प्रदर्शनकारियों की जीत

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के इस्तीफे को प्रदर्शनकारी अपनी जीत के रूप में देख रहे हैं। गुरुवार देर रात कई लोग कोलंबों की सड़कों पर निकले और जश्न मनाया। इस दौरान पटाखे फोड़े गए, मस्ती में झूमते हुए भी लोग दिखाई दिए। दूसरी ओर, प्रदर्शनकारी अब कब्जाई गईं अहम सरकारी इमारतों से भी हटने लगे हैं।

रानिल विक्रमसिंघे होंगे कार्यवाहक राष्ट्रपति

श्रीलंका के संसद अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने बताया, गोतबाया राजपक्षे का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। नया राष्ट्रपति चुने जाने तक प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में काम करेंगे।

ये भी पढ़ें- Sri Lanka Crisis: मालदीव से सिंगापुर जाने की तैयारी में गोटाबाया राजपक्षे, स्पीकर बोले- अभी तक इस्तीफा नहीं भेजा…

मालदीव से सिंगापुर पहुंचे गोटबाया

श्रीलंका से भागकर मालदीव पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अब सिंगापुर पहुंच गए हैं। सिंगापुर के चांगी इंटरनेशनल एयरपोर्ट गोटबाया पत्नी संग शॉपिंग करते दिखे। तस्वीर श्रीलंका के अखबार डेली मिरर ने शेयर की है।

वहीं सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने कहा, गोटबाया राजपक्षे निजी यात्रा पर आए हैं। उन्होंने न शरण मांगी है, न उन्हें शरण दी गई है। सिंगापुर आमतौर पर शरण के अनुरोध को मंजूरी नहीं देता है। अब गोटबाया के सऊदी अरब जाने की अटकलें हैं।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button