भोपालमध्य प्रदेशशिक्षा और करियर

एमपी पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए आज से फिजिकल टेस्ट शुरू, इन स्थानों पर होगी परीक्षा

मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए आज से फिजिकल टेस्ट शुरू हो गए हैं। 6 हजार पदों के लिए फिजिकल टेस्ट 9 मई से 5 जून तक चलेगी। प्रदेश के 6 शहरों में फिजिकल टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। इसमें लिखित परीक्षा पास करने वाले 5000 उम्मीदवार भाग लेंगे। बता दें कि आज से शुरू होने वाली फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड 26 अप्रैल को जारी कर दिए गए थे।

PEB ने लिखित परीक्षा ली थी

6 हजार पदों पर होने वाली भर्ती के लिए PEB ने लिखित परीक्षा पहले ही ले ली थी। PEB परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थियों को अब फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा। एमपी आरक्षक (जी.डी.) और आरक्षक (रेडियो) के कुल 6 हजार पदों पर भर्ती के लिए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आयोजित कराई थी परीक्षा। इसके लिए 8 जनवरी से 17 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी।

दौड़ के लिए तैयारी पूरी हो गई है

इन स्थानों पर होगा फिजिकल टेस्ट

  • भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम परेड ग्राउंड
  • इंदौर में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मूसाखेड़ी
  • ग्वालियर में परेड ग्राउंड 14 वाहिनी विस्वल कंपू
  • जबलपुर परेड ग्राउंड 6ठी वाहिनी
  • उज्जैन में महानंदा एरिना ग्राउंड देवास रोड
  • सागर में शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज

ये होंगे फिजिकल टेस्ट

  • 800 मीटर दौड़
  • लंबी कूद
  • गोला फेंक

फिजिकल टेस्ट के दौरान लानी होंगी ये चीजें

  • आधार कार्ड।
  • आवश्यक मूल प्रमाण पत्र और फोटो कॉपी सहित अपने फोटो अपने पास अवश्य रखें।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Police Admit Card 2022 : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

संबंधित खबरें...

Back to top button