ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

अब OTT पर स्ट्रीम होगी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी, नेटफ्लिक्स के पास स्ट्रीमिंग राइट्स, एक्ट्रेस ने दी जानकारी  

हमेशा विवादों में रही कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी अब जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। स्टोरी शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘फिल्म इमरजेंसी, 17 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।’इसके साथ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर भी शेयर की। बता दे की यह फिल्म 17 जनवरी को रिलीज हुई थी  

कई बार टली इमरजेंसी की रिलीज डेट  

फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हुई थी। इसमें कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। उनके साथ अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विषाक नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।

पहले यह फिल्म 14 जून 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण इसकी रिलीज टाल दी गई। बाद में इसे 6 सितंबर 2024 को रिलीज करने का तय किया गया। लेकिन रिलीज से कुछ दिन पहले ही सेंसर बोर्ड ने इसे सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया। 

17 अक्टूबर को सेंसर बोर्ड से पास हुई फिल्म

सर्टिफिकेशन को लेकर फैसला आने तक फिल्म की रिलीज रोक दी गई थी। देशभर में कंगना रनौत के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई और फिल्म पर बैन लगाने की मांग उठी। सिख समुदाय ने भी फिल्म और कंगना का जोरदार विरोध किया। हालांकि, 17 अक्टूबर को कंगना ने बताया कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है।

फिल्म इमरजेंसी का कलेक्शन

सैकनिल की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म इमरजेंसी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 18.35 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इसने 23.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

संबंधित खबरें...

Back to top button