ग्वालियरमध्य प्रदेश

भिंड में दर्दनाक हादसा : स्कूल बस ने महिला को रौंदा, मौके पर मौत; परिजनों ने किया हंगामा

मप्र के भिंड में डीपीएस स्कूल की बस ने एसएएफ 17वीं बटालियन परिसर में एक बुजुर्ग महिला को रौंद दिया। महिला के ऊपर से बस का पहिया निकल गया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, ड्राइवर बस को स्कूल में खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेते हुए चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, वृद्धा के शव का पीएम कराया गया।

क्या है पूरा घटनाक्रम ?

सिटी कोतवाली पुलिस के मुताबिक एसएएफ में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामसेवक श्रीवास की माताजी सुशीला बाई श्रीवास (70) गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे मॉर्निग वॉक के लिए घर से निकली थीं। जब वह 72 क्वार्टर के पास जा रही थी, तभी इटावा रोड पर संचालित डीपीएस स्कूल की बस क्रमांक एमपी 30 पी 0343 ने महिला को सामने से टक्कर मार दी। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि महिला का एक पैर बस के पहिए की चपेट में आया।

तभी चालक बस को दौड़ाते हुए भाग निकला। जिससे बस का पहिया बुजुर्ग महिला के शरीर को रौंदता हुआ निकल गया। इससे बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजन व परिसर के अन्य जन एकत्रित हुए और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।

स्कूल परिसर के बाहर परिजनों ने किया हंगामा

हादसे के बाद ड्राइवर बस को इटावा रोड स्थित डीपीएस स्कूल लेकर पहुंचा और बस को अंदर खड़ाकर मौके से भाग गया। पीछे-पीछे महिला के परिजन भी स्कूल पहुंच गए। लेकिन यहां तैनात गार्ड ने लोगों को अंदर जाने से रोक दिया। इस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। स्कूल प्रबंधन की ओर से मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्कूल परिसर से बस को जब्त करते हुए कोतवाली थाने पर खड़ी कराई।

ये भी पढ़ें: भिंड में EOW की कार्रवाई : बिजली कंपनी का JE 50 हजार की रिश्वत लेते धराया, अस्पताल के मैनेजर से मांगे थे रुपए

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button