
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाती मालीवाल को 18 जनवरी 2023 की रात कार से घसीटने और छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पहले भी ऐसी वारदात कर चुका है। उसने कई महिलाओं के साथ ऐसी वारदात की है। 17 जनवरी को भी उस युवक ने ऐसी ही वारदात की थी। इस संबंध में एक युवती ने 181 हेल्पलाइन पर कॉल कर सूचना दी थी।
युवती का एक वीडियो स्वाती मालीवाल ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। इसमें युवती कह रही है कि आज महिला आयोग अध्यक्ष के साथ छेड़छाड़ की खबर अखबारों में पढ़ी। युवती ने बताया कि इसी युवक ने मेरे साथ ऐसी ही वारदात की। लोधी रोड में वही व्यक्ति शाम करीब 7:30 बजे मुझे मिला और कार में लिफ्ट देने की बात की। मैंने इनकार किया, लेकिन वह बार-बार मेरे पास यू टर्न लेकर आता गया। महिला ने बताया कि बार-बार आने पर मैंने उसे इग्नोर किया, लेकिन वह बार-बार सामने था। इसलिए मैंने उसे पहचान लिया। कोई बस नहीं मिलने के कारण मैं कुछ देर परेशान भी हुई।
जिस आदमी ने मुझे छेड़ा उसने और महिलाओं को भी शिकार बनाया है। एक लड़की ने 181 हेल्पलाइन पर फ़ोन कर बताया कैसे इस आदमी ने 17 जनवरी को लोधी रोड पर कई बार गाड़ी उसके आगे रोकी और गाड़ी में बैठने को कहा! अच्छा हुआ मैंने उसको पकड़वाया। सबसे अपील है डरे नहीं, आवाज़ उठाएँ pic.twitter.com/1iOJINkxz5
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) January 20, 2023
सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा नाटक
इस युवती का वीडियो शेयर करते हुए स्वाती मालीवाल ने महिलाओं को ऐसी घटनाओं पर बिना डरे कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- अच्छा हुआ मैंने उसे पकड़वा दिया। हालांकि, लोग इसे मालीवाल का नाटक बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- इसी काम के लिए यह रात को निकलता होगा। यानी यह फितरती छेड़छाड़ करने वाला है। लेकिन वह कार से क्यों नहीं निकला। एक अन्य यूजर ने लिखा- शायद आपको रील्स बनाने का शौक लग गया है।
नए वीडियो को लेकर बता रहे फर्जी
सामने आया #स्वाती_मालीवाल को #दिल्ली की सड़क पर घसीटे जाने का #वीडियो। देखें, कैसे दो बार आया नशे में धुत कार चालक और हाथ फंसाकर घसीट लिया।@SwatiJaiHind @DelhiPolice #RoadAccident @CPDelhi #PeoplesUpdate pic.twitter.com/2r9Y7QVjKu
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) January 20, 2023
इस बीच घटना वाले दिन का स्वाती मालीवाल का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि कैसे कार चालक मालीवाल को रोककर उनसे साथ चलने को कहता है और उनका हाथ कांच में दबा देता है। इस वीडियो को लोग फेक कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह सब मोदी सरकार को बदनाम करने की साजिश है। आपका झूठ और नाटक पूरी दुनिया ने समझ लिया है।
यह भी पढ़ें दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष को कार सवार ने 15 मीटर तक घसीटा, मालीवाल बोलीं- अंजलि जैसी घटना होने वाली थी