Uncategorizedताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

पीपुल्स इंपैक्ट-सोशल मीडिया पर नॉर्थ ईस्ट के निवासियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में सुनील भंडारी ने मांगी माफी, सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया माफी-पत्र

भोपाल। एक बार फिर पीपुल्स अपडेट की खबर ने असर दिखाया है। शनिवार को भोपाल में सोशल मीडिया पर नॉर्थ ईस्ट के निवासियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पीपुल्स अपडेट पर खबर प्रकाशित होने के बाद सुनील भंडारी ने सोशल मीडिया के जरिए ही माफी मांग ली है। भंडारी ने जिस वाट्सअप ग्रुप में पूर्वोत्तर को लेकर पर टिप्पणी की थी, उसी ग्रुप में अपना क्षमापत्र पोस्ट किया है। इस अपोलोजि में भंडारी ने साफ कहा है कि उनका मकसद किसी को हर्ट करना (ठेस पहुंचाना) नहीं था लेकिन फिर भी अगर किसी क्षेत्र विशेष (नॉर्थ ईस्ट) के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो उसके लिए अपोलोजि (क्षमा-याचना) प्रेषित करता हूं।

सीएम शिवराज को भी ट्विटर पर टैग की गई अपोलॉजी

ट्वीट से भेजी थी शिकायत

राजधानी के मिसरोद इलाके में कोरल वुड्स सोसाइटी के वाट्सएप ग्रुप पर सोसाइटी के ही ट्रेजरर सुनील भंडारी ने कल नॉर्थ ईस्ट के लोगों और उनके खानपान पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसे लेकर कॉलोनी के निवासी और वाट्सएप ग्रुप के मेंबर हरेकृष्ण डेका ने इसे पूर्वोत्तर राज्यों के निवासियों का अपमान बताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, असम के सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ट्वीट के जरिए कंप्लेन भेजी थी। इसके साथ ही एमपी असमीज एसोसिएशन ने भी सोमवार को इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की थी। शिकायतकर्ता ने जिन ट्वीट के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री, एमपी और असम के सीएम और प्रदेश के गृह मंत्री को शिकायत की थी, उन ट्वीट्स पर भी भंडारी ने आज अपनी अपोलोजि टैग कर दी है।

अपोलॉजी के बाद बदले हालात

इस मामले में सोमवार को एमपी असमीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक के बाद पुलिस को एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन देने की भी तैयारी थी। हालांकि अब इस माफीनामे के बाद हालात बदल गए हैं। इस मामले में शिकायतकर्ता हरेकृष्ण डेका के अनुसार सोमवार को एमपी असमीज एसोसिएशन की बैठक में भंडारी द्वारा भेजी गई अपोलोजि पर चर्चा होगी और उसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। इधर, सुनील भंडारी के मुताबिक उन्होंने एक क्षेत्र विशेष के फूड हैबिट को लेकर पोस्ट किया था, यदि उनकी पोस्ट से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वे खेद व्यक्त करते हैं।

ये भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर नॉर्थ ईस्ट के निवासियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी, अमित शाह और सीएम को ट्वीट से भेजी शिकायत, एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी

संबंधित खबरें...

Back to top button