जबलपुरमध्य प्रदेश

लेखनी पर भरोसा कायम रहे और भ्रम फैलाने वालों को रोकना पत्रकार व पत्रकारिता की असली सफलता : केंद्रीय मंत्री

पीपुल्स समाचार जबलपुर के नवीन परिसर के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल समेत कई दिग्गज

भारत के प्रमुख दैनिक समाचार पत्र पीपुल्स समाचार के जबलपुर एडिशन के नवीन परिसर का रविवार 27 फरवरी को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण, जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल पीपुल्स समाचार जबलपुर के सिविक सेंटर स्थित कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पीपुल्स ग्रुप के डायरेक्टर कैप्टन अम्बरीश शर्मा से सौजन्य भेंट की, साथ ही पीपुल्स समाचार की एमडी कैप्टन रुचि विजयवर्गीय को शुभकामनाएं दीं।

पीपुल्स ग्रुप पत्रकारिता में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेगा : प्रहलाद पटेल

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जब प्रिंट मीडिया शिखर पर था तब सन् 1982 में मेरे एक मित्र ने एक पत्र में लिखा कि पत्रकारिता पढ़ने लायक नहीं है, साहित्य पढ़ा जाता है। लेकिन वो दौर चला गया। प्रिंट के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया का जमाना आ गया और लोग इसे पढ़ भी रहे हैं। लेकिन हम सबको ये सावधानी रखनी पड़ेगी कि जो भरोसा हमारी लेखनी में है, वो कायम रहे और यही पत्रकार व पत्रकारिता की सफलता है। जो लोग भ्रम फैला रहे हैं उनको हम रोक पाएं ये दोहरी चुनौती आज के युग में है और मैं मानता हूं कि पीपुल्स समाचार इन दोनों जिम्मेदारियों को पूरा करेगा।

पीपुल्स समाचार को नवीन परिसर व वेबसाइट के लिए शुभकामनाएं : राकेश सिंह

मुझे ये कहते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि पीपुल्स समाचार निष्पक्ष व स्वस्थ पत्रकारिता के लिए जाना जाता है। प्रसन्नता की बात है कि पीपुल्स ने अब नई वेबसाइट भी शुरू की है। इसके लिए मैं अपनी ओर से शुभकामनाएं भी देता हूं कि स्वस्थ पत्रकारिता का ये स्वरूप आने वाले समय में और बेहतर हो और पत्रकारिता के क्षेत्र में पीपुल्स समाचार नई ऊंचाईयों को छुए।

पीपुल्स समाचार के ‘समाचार’ निर्भीक हैं : विवेक तन्खा

इस अवसर पर राज्य सभा सदस्य मप्र विवेक तन्खा ने कहा कि पत्रकारिता प्रजातंत्र की रीढ़ है और मैं सोचता हूं कि जितनी निर्भीक पत्रकारिता और पत्रकार होंगे, प्रजातंत्र उतना सुरक्षित है। और पीपुल्स समाचार के जो समाचार हैं वे निर्भीक हैं। मैं आपके संपादकीय पढ़ता हूं और उनकी सराहना करता हूं। इसके साथ ही मैं पीपुल्स समाचार के नवीन परिसर पर आप सभी पत्रकार साथियों को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि आप निर्भीक होकर अपने मुद्दे रखें। ‘यू आर फॉर दी पीपुल्स एंड दिस इज पीपुल्स समाचार’ (You are for the people & this is People’s Samachar)। मैं चाहता हूं कि आप इसी तरह जबलपुर के मुद्दों को उठाएं, जिससे जबलपुर में नवचेतना आए और आप जबलपुर की विकास यात्रा का माध्यम बनें।

शुभारंभ अवसर पर पहुंचे ये दिग्गज

मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, राज्य सभा सदस्य मप्र विवेक तन्खा के साथ-साथ शुभारंभ अवसर पर सांसद राकेश सिंह, विधायक उत्तर-मध्य विनय सक्सेना, विधायक पूर्व क्षेत्र लखन घनघोरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जगतबहादुर अन्नू, कलेक्टर जबलपुर इलैया राजा-टी, पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।

 

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

 

 

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button