ताजा खबरराष्ट्रीय

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को SC से अंतरिम जमानत : असम पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया था गिरफ्तार

पवन खेड़ा पर एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के पिता पर अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप है

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को अंतरिम जमानत दे दी। खेड़ा पीएम मोदी के पिता का नाम गलत तरीके से लेने के मामले में दर्ज एफआईआर एक जगह करने और गिरफ्तारी से राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। इस मामले में असम पुलिस ने उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार किया था।

असम पुलिस को झटका

यह आदेश सीजेआई (CJI) डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस एमआर शाह की बेंच ने दिया। खेड़ा को गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के तुरंत बाद सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। कोर्ट ने कहा- जब तक याचिकाकर्ता नियमित जमानत के लिए आवेदन नहीं करता तब तक उसे अंतरिम जतानत पर रिहा किया जाता है। अदालत ने उत्तर प्रदेश और असम राज्य में दर्ज सभी एफआईआर एक जगह क्लब करने का भी आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद अब खेड़ा को असम पुलिस अपने साथ नहीं ले जा सकेगी।

क्या हैं खेड़ा पर आरोप

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पर आईपीसी की धारा 153ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और धारा 295ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

खेड़ा ने मांगी थी राहत

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणियों के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मांगी है। दरअसल, खेड़ के खिलाफ इस मामले में अलग-अलग एफआईआर दर्ज हुई हैं। खेड़ा ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उनके विरुद्ध यूपी के लखनऊ, वाराणसी और असम में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। पवन खेड़ा की तरफ से सीनियर एडवोकेट एएम सिंघवी ने सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने मामले को तत्काल लिस्ट करने की मांग की। सीजेआई ने कहा कि महाराष्ट्र शिवसेना मामले में संविधान पीठ की सुनवाई के बाद इस मामले की सुनवाई की जाएगी।

रायपुर जा रहे विमान से उतारा गया

कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन में भाग लेने के लिए रायपुर जा रहे कांग्रसे के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को प्लेन से उतार दिया गया था। बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। मोदी के खिलाफ उनकी टिप्पणी के सिलसिले में असम पुलिस के अनुरोध पर यह कार्रवाई की गई।

लेट हुई इंडिगो की फ्लाइट

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को रायपुर जाने वाली उड़ान से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारे जाने को लेकर राजनीतिक विवाद के बीच इंडिगो ने गुरुवार को कहा कि यात्री को पुलिस ने विमान से उतारा और वह संबंधित अधिकारियों की सलाह के अनुसार काम कर रही है। एअरलाइन ने एक बयान में कहा- उड़ान में देरी हुई और अन्य यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। घटना दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर हुई। बाद में खेड़ा को हिरासत में ले लिया गया। जब खेड़ा को विमान से उतरने के लिए कहा गया तो तब तक अधिकतर यात्री सवार हो चुके थे। कई कांग्रेस नेता खेड़ा के साथ उतर गए और वहां धरना शुरू कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, विमान के यात्रियों को इंडिगो की एक अन्य उड़ान से ले जाया गया, जो दिल्ली हवाई अड्डे से अपराह्न करीब ढाई बजे रायपुर के लिए रवाना हुई।

संबंधित खबरें...

Back to top button