इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Khandwa News : आदिवासी बस्‍ती में लगी भीषण आग, 9 मकान और गृहस्थी का सामान जलकर खाक

खंडवा। जिले के आदिवासी विकासखंड खालवा के उदियापुर माल गांव में शुक्रवार अचानक आग लग गई। आग लगने से बस्ती के 9 मकान और गृहस्थी का सामान जल गया। आगजनी की घटना में एक ही परिवार के 6 भाइयों के मकान चपेट में आए हैं। वहीं आग बुझाने के दौरान एक युवक घायल हो गया। आग से हुई नुकसानी का प्रशासन द्वारा आकलन किया जा रहा है।

आग में जले एक परिवार के 6 भाइयों के मकान

जानकारी के मुताबिक, ये आगजनी की घटना खालवा से 25 किमी दूर उदियापुर माल गांव की बस्ती हुई। आग काफी भीषण होने और स्थानीय स्तर पर कोई संसाधन नहीं होने से ग्रामीणों को इसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। दोपहर के समय घर पर बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे ही थे। अधिकांश ग्रामीण खेत व मजदूरी पर गए हुए थे। आग भड़कने से बस्ती में एक ही कतार में बने साबूलाल के परिवार के 6 भाइयों के मकान आग की चपेट में आ गए। इन्हें सबसे अधिक नुकसानी हुई है।

मौके पर पहुंचे एसडीएम और तहसीलदार

वहीं, सरपंच रामलाल पाटिल का कहना है कि दोपहर करीब 4 बजे आग लगने की सूचना मिली। इससे 9 घर जले हैं। जबकि, सूचना मिलने पर उदियापुर माल पहुंचे एसडीएम दलीप कुमार ने बताया कि आग से 9 परिवार प्रभावित हुए हैं। ग्रामीणों और फायर फाइटर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। अग्नि पीड़ित परिवार के भोजन और रहने की व्यवस्था की गई है। तहसीलदार व पटवारी द्वारा पंचनामा कार्रवाई कर जांच की जा रही है। शासन के नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

पहले भी हो चुकी घटना

गौरतलब है कि इससे पहले 27 फरवरी को सुहागी गांव में आदिवासी बस्ती में आग लगने से बड़ी नुकसानी हुई थी। आग में 15 से अधिक मकान और गृहस्थी का सामान जल गया था। प्रभावितों को मदद के लिए विधानसभा का बजट सत्र छोड़कर क्षेत्रीय विधायक और वन मंत्री विजय शाह सुहागी गांव पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: Burhanpur News : टेंट हाउस में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर खाक

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button