ताजा खबरराष्ट्रीय

Bihar News : पटना में BJP नेता की हत्या, बाइक से पहुंचे 2 बदमाशों ने मारी गोली

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाइक सवार दो आरोपियों ने बीजेपी नेता व दूध विक्रेता के दुकान में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। घटना पटना सिटी के आलमगंज थाना इलाके के बजरंगपुरी में हुई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी नहर के पास मंगलवार (13 अगस्त) रात करीब 10 बजे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। बीजेपी के स्थानीय नेता अजय शाह (50) को उनके घर के पास ही गोली मारी गई। वे बीजेपी के पटना जिले के महामंत्री थे, उनके घर के पास ही उनका मिल्क पार्लर चलता था। जिस वक्त आरोपियों ने उन्हें गोली मारी, उस समय वे अपने मिल्क पार्लर में ही बैठे थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि, दूध विक्रेता अजय शाह अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी दो बदमाश बाइक से आए और उनसे कुछ सामान खरीदने के बहाने दुकान में घुसे। इस बीच किसी बात को लेकर बदमाशों और अजय शाह के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी उन्हें गोली मारकर मौके से फरार हो गए। उन्हें इलाज के लिए तुरंत  नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटनास्थल पर बुलाई गई एफएसएल की टीम

पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस हर एंगल से इस मामले की छानबीन कर रही है। आस-पास लगे CCTV कैमरे की फुटेज से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया है। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड के माध्यम से मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें- मुंबई में फिर हिट एंड रन केस : वर्सोवा बीच पर सो रहे रिक्शा चालक पर शख्स ने चढ़ाई SUV, मौत के बाद आरोपी गिरफ्तार

 

संबंधित खबरें...

Back to top button