
एंटरटेनमेंट डेस्क। देशभर में जारी विरोध के बीच शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बुधवार को देशभर की 5,000 स्क्रीन पर रिलीज हुई। पहले शो में सिनेमाघरों के बाहर फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ नजर आई, लेकिन दूसरे शो की शुरुआत से पहले ही भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, दिल्ली, कर्नाटक समेत कई शहरों में हिंदू संगठनों ने फिल्म का विरोध किया और पोस्टर फाड़े। हालांकि, इन प्रदर्शनों में राजनीतिक रंग नहीं दिखा, इसलिए कुछ ही देर में ये प्रदर्शन बंद हो गए और फिल्म चल निकली। इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों के मुताबिक रिलीज के बाद 12 घंटे में ही फिल्म ने करीब 20 करोड़ की कमाई कर ली। पीवीआर, आयनॉक्स और सिनेपॉलिस के साथ ही सिंगल स्क्रीन्स पर भी शाहरुख का जादू चला।
सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज
व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म की जबरदस्त डिमांड देखते हुए 300 अतिरिक्त स्क्रीन्स की व्यवस्था की गई है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- फिल्म के पहले शो के लिए दर्शकों की ‘अभूतपूर्व’ प्रतिक्रिया के बाद प्रदर्शकों ने इस जासूसी थ्रिलर फिल्म की स्क्रीन संख्या बढ़ाने का फैसला किया। दुनिया भर में 300 स्क्रीन जुड़ने के बाद अब इस फिल्म की कुल स्क्रीन संख्या 8,000 से अधिक हो। उनके मुताबिक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ सबसे ज्यादा स्क्रीन्स में रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म बन गई।
कुछ जगह लेट नाइट शो हुए
पठान के गाने बेशर्म रंग को लेकर भारी विवाद था, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही थियेटर्स की सीटें लगभग फुल हो चुकी थीं। दक्षिण दिल्ली के पीवीआर सेलेक्ट सिटीवॉक पर सुबह 6: 55 बजे सिनेमाघर में सीटियां और तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी। दर्शकों से भरे IMX थिएटर में हो हल्ले से लगा जैसे सुपरस्टार की वापसी हो गई है। इससे पहले शाहरुख की फिल्म ‘जीरो’, ‘फैन’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ बुरी तरह से फ्लॉप रही थीं। शाहरुख के फैन्स के अंदर उनकी फिल्म का जोश देखते हुए कुछ शहरों में लेट नाइट शो भी हुए। कल 26 जनवरी है, ऐसे में दूसरे दिन यह इससे भी ज्यादा कारोबार कर सकती है। दुनियाभर में इस फिल्म को 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
दर्शकों में दिखा जोश
भोपाल स्थित पीपुल्स मॉल से फिल्म पठान देखकर निकले शाहरुख के फैन ने कहा कि फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है, जिसका विरोध किया जाए। बेशर्म रंग पर उन्होंने कहा कि इसे भी सेंसर बोर्ड ने एडिट करवा दिया है। मूवी में बताया गया है कि शाहरुख खान ने देश के लिए क्या किया है? यहां फिल्म देखकर निकले लोगों ने शाहरुख के समर्थन में नारे भी लगाए।
थियेटर में फाड़े गए पोस्टर
भोपाल समेत कई शहरों में हिंदू संगठनों के नेताओं ने फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। इंदौर में विरोध के चलते शो भी रद्द किया गया। ग्वालियर में हिंदू संगठनों ने एक मॉल के बाहर विरोध किया।