जबलपुरमध्य प्रदेश

पत्नी से छेड़छाड़ से नाराज पति ने पत्थर की थी मजदूर की हत्या, पाटन पुलिस किया हत्या का खुलासा

पाटन/जबलपुर। पाटन के ग्राम तिलगवा में 26 फरवरी को हुई राइस मिल मजदूर की हत्या का सोमवार को खुलासा हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मजदूर ने उसके घर पर ही पत्नी के साथ ज्यादती की कोशिश की। इस पर उसने डंडे से उसे मारा था, लेकिन इसी में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

बिहार से आया था मजदूरी करने

एसआई रवि उपाध्याय ने बताया कि 26 फरवरी की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि तिलगवा रोड स्थित एक खेत में युवक का लहूलुहान शव पड़ा है। इस पर पहुंची घटनास्थल पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ की। लोगों ने मृतक की शिनाख्त राजेश ऋषि देव (25) के रूप में की। वह मूल रूप से बिहार के मधेपुरा जिले के साधु टोला का निवासी था। पुलिस के मुताबिक राजेश अपने साथियों के साथ बिहार से एक निजी राइस मिल में मजदूरी करने पाटन आया था।

आरोपी की पत्नी से की थी छेड़छाछ़

घटना वाले दिन राजेश की पहचान राइस मिल के पीछे खेत में सिंचाई करने वाले राजू उर्फ राजेंद्र ठाकुर से हुई। पुलिस पूछताछ में राजेंद्र ने बताया कि राजेश ने मुझे अपनी राइस मिल से चावल की बोरियां चोरी करवाने का झांसा दिया। इस दौरान दोनों ने खेत में शराब पी और राजेंद्र मृतक राजेश को खेत में बने अपने घर पर ले गया। पुलिस के मुताबिक राजेंद्र नहाने चला गया, इस बीच राजेश ने उसकी पत्नी को अकेला पाकर छेड़छाड़ शुरू कर दी। पत्नी की चीख सुनकर राजेंद्र बाहर आया और डंडे से राजेश पर वार किया, जिससे वह गिर गया। इसके बाद राजेंद्र ने खेत पर पड़े पत्थर से उसके सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में उसने शव को पास के खेत में फेंक दिया।

कड़ाई से पूछताछ में कबूला सच

पुलिस ने मिल में काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ के बाद शक के आधार पर राजेंद्र उर्फ राजू को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ में उसने हत्या कर बात कबूल ली। उसके पास से घटना में इस्तेमाल डंडा और पत्थर भी बरामद कर लिया गया है। राजेंद्र के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह  भी पढ़ें तहसीलदारों ने सरकारी गाड़ी लौटा दी, तीन दिन के लिये चले गये हड़ताल पर, कामकाज पूरी तरह से ठप्प

संबंधित खबरें...

Back to top button