ग्वालियरमध्य प्रदेश

ग्वालियर: आईपीएल-14 के दूसरे फेज में थर्ड अंपायर के फैसले को बिग स्क्रीन पर दिखाएंगे अंकित, 19 सितंबर से शुरू हो रही लीग

ग्वालियर। कोरोना के चलते आईपीएल के 14वें सीजन को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद अब 19 सितंबर से यूएई और ओमान में आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की शुरुआत होने जा रही है। पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। आईपीएल के दूसरे फेज में 27 दिनों में कुल 31 मुकाबले खेले जाने हैं। इनमें से दुबई में 13, शारजाह में 10 और अबूधाबी में 8 मुकाबले कराए जाएंगे।

अबुधाबी पहुंचे ग्वालियर के अंकित

लीग के दूसरे फेज में ग्वालियर के अंकित सिंह जादौन बतौर ग्राफिक्स ऑपरेटर शामिल होंगे। इसके लिए वे अबूधाबी पहुंच चुके हैं। उनका काम थर्ड अंपायर के निर्णय को स्टेडियम में लगी बिग स्क्रीन पर ग्राफिक्स के जरिए दिखाना होगा। इसके लिए वे इंग्लैंड की कंपनी एल्सटन इलियट ग्राफिक्स से जुड़े। आइपीएल के वर्तमान सीजन के पहले दौर में अंकित बतौर स्कोरर शामिल रहे।

मैं अपना बेस्ट दूंगा: अंकित

सूरज नगर निवासी अंकित अबूधाबी में होने वाले सभी मैचों में बिग स्क्रीन ग्राफिक ऑपरेटर की भूमिका में ब्रॉडकास्टिंग टीम का हिस्सा रहेंगे। इस टीम में देश-दुनिया से करीब 200 ऑपरेटर इन मैचों को कवर करने पहुंच चुके हैं। यह सभी अल-बहार होटल में बने बायो-बबल में छह दिन के लिए क्वारैंटाइन हैं। आइपीएल में इस भूमिका से जुड़ने पर अंकित काफी खुश हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम को लेकर मेरे दिमाग में बस एक ही विचार है कि मैं अपना बेस्ट दूं।

अंपायर का निर्णय बिग स्क्रीन पर दिखाएंगे

अंकित के मुताबिक बिग स्क्रीन ग्राफिक्स ऑपरेटर का काम बिग स्क्रीन पर तीसरे अंपायर का निर्णय, स्ट्रेटजिक टाइम-आउट या किसी भी खिलाड़ी के सराहनीय शब्दों के साथ मैच से संबंधित कई जानकारियां उपलब्ध कराना है। यह बिग स्क्रीन स्टेडियम में लगी होती है, जो कई बार मैच के दौरान घर बैठे दर्शकों को भी दिखाया जाता है। उन्होंने बताया कि आइपीएल में कोरोना के कारण स्थगित होने से पहले 10 मैचों में वर्ल्ड फील्ड स्कोरिंग के रूप में जुड़े थे।

बचपन से ही थी क्रिकेट के प्रति रुचि

अंकित ने 2014 में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के लिए स्कोरिंग करना शुरू की थी। क्रिकेट के प्रति उनकी रुचि इतनी थी कि उन्होंने 2015 में ही मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डिस्टि्रक्ट लेवल अंपायर बन गए। इसके बाद अंकित लगातार सफलता प्राप्त करते गए और 2019 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड की क्लब स्कोरर की परीक्षा उत्तीर्ण कर यहां तक पहुंच गए।

संबंधित खबरें...

Back to top button