राष्ट्रीय

Parliament Budget Session: विपक्ष के हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार (1 फरवरी) को साल 2023-24 के लिए बजट पेश किया था। सत्र के तीसरे दिन हंगामे की वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और बजट 2023-24 पर चर्चा के लिए संसद के दोनों सदनों में सत्र आयोजित किया गया था, जिसमें विपक्ष ने चर्चा के दौरान हंगामा किया।

विपक्ष के हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित

राज्यसभा में विपक्ष के कई सांसदों ने अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था। लेकिन नोटिस नियमों के हिसाब से नहीं होने का हवाला देते हुए राज्यसभा के सभापति ने उसे ठुकरा दिया। जिस पर संसद के दोनों सदनों में हंगामा शुरू हो गया। जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

हिंडनबर्ग रिपोर्ट और अडानी स्टॉक क्रैश का मुद्दा उठाएंगे : संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि विपक्षी पार्टियां संसद के दोनों सदनों में हिंडनबर्ग रिपोर्ट और अडानी स्टॉक क्रैश का मुद्दा उठाएंगी। इसको लेकर आज सुबह से ही कांग्रेस, शिवसेना समेत कई विपक्षी सांसदों ने स्थगन नोटिस दिया हुआ है।

6 अप्रैल तक चलेगा सत्र

संसद का यह बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा। सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र के दौरान 27 बैठक होंगी।

सरकार ने मांगा विपक्ष से सहयोग

संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बजट सत्र के दौरान आम बजट 2023-24 पेश किया जाएगा। यह काफी महत्वपूर्ण सत्र है, हम सभी दलों का सहयोग चाहते हैं। विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों के संबंध में उन्होंने कहा कि विपक्ष के मुद्दों पर कार्य मंत्रणा समिति में चर्चा होती है और नियमों के अनुसार उन्हें लिया जाता है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

संबंधित खबरें...

Back to top button