जबलपुरमध्य प्रदेश

बालाघाट में पैंगोलिन की तस्करी : वन अमले ने 40 लाख में किया था सौदा, 2 तस्करों को किया गिरफ्तार

मप्र के बालाघाट जिले में दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा। आरोपी पैंगोलिन को बेचने की फिराक में थे। वन परिक्षेत्र वारासिवनी के अधिकारियों ने खुद ग्राहक बनकर पहुंचे थे। वन अमले ने 40 लाख रुपए में सौदा किया। आरोपी पैंगोलिन को लेकर जैसे ही मौके पर पहुंचे वन अमले की टीम ने उन्हें दबोच लिया।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज बोले- बालाघाट जिले में बेटों से ज्यादा बेटियां लेती हैं जन्म, अब महिलाएं सड़क बनाने के लिए रोड रोलर भी चलाएंगी

ग्राहक बनकर पहुंची टीम ने आरोपियों को पकड़ा

वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल मेहरा के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी प्रभुदयाल पिता बालचंद बिसेन (48) निवाड़ी कोपे एवं मुकेश पिता भूराजी हनवत (38) निवासी नेवरगांव दोनों ही वारासिवनी थाना क्षेत्र निवासी हैं। दोनों पैंगोलिन को बेचने सिवनी जा रहे हैं। इसके बाद तत्काल एक टीम गठित की गई और ग्राहक बनाकर भेजी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्राहक बनकर दोनों ही आरोपियों को दबोच लिया। इनके पास से पैंगोलिन को भी जब्त कर लिया हैं। वहीं अभी इसमें और भी आरोपित शामिल हैं। आरोपितों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। वहीं ये मादा पैंगोलिन है। इसकी उम्र लगभग नौ साल हैं।

40 लाख में हुआ था सौदा

बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम ने फोन पर आरोपियों से 40 लाख रुपए में सौदा किया था। इसके बाद ग्राहक बनकर आरोपियों के बताए अनुसार सिवनी छपारा मार्ग के शुभ ढाबा के समीप पहुंचे। दोनों ही आरोपितों को वहीं दबोच लिया गया। आरोपियों को वारासिवनी वन विभाग लाकर पूछताछ में पता चला हैं कि इस घटना में लिप्त मैन अभी फरार बताए जा रहे हैं। इस कार्रवाई में भवानी बिसेन वनरक्षक, रविंद्र लड़कर, शैलेंद्र जगजीवन, महेश बिसेन, विनय भंवरे, महगूलाल डहरवाल का योगदान रहा। इस घटना में लिप्त अन्य आरोपित फरारा है जिनकी तलाश की जा रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button