ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने नाक रगड़कर मांगी माफी, राधा रानी के सामने हुए दंडवत, ब्रजवासियों से कही ये बात

मथुरा। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शनिवार (29 जून) दोपहर बरसाना पहुंचे। यहां उन्होंने माता राधा रानी (Radha Rani) के दर्शन किए और मंदिर में नाक रगड़कर माफी मांगी और दंडवत प्रणाम भी किया। इसके बाद मंदिर से बाहर निकलकर ब्रजवासियों को हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस दौरान श्रीजी मंदिर के पास प्रदीप मिश्रा की सुरक्षा के लिये बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। बता दें कि, प्रदीप मिश्रा ने राधा-रानी के जन्म और उनके विवाह से संबंधित विवादित बयान दिया था। जिसके बाद से ब्रज के साधु-संत और ब्रजवासियों में गुस्सा था।

देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1807005445124464856

ब्रजवासियों से मांगी माफी

प्रदीप मिश्रा ने बरसाना पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में कहा कि, श्री राधा रानी के चरणों में आज यहां पर आना हुआ। खुद लाडली जी ने इशारा करके बुलाया। माता राधा रानी के दर्शन हुए। मेरी वाणी और मेरे शब्दों से किसी को अगर चोट पहुंची है तो मैं क्षमा चाहता हू्ं। राधा रानी, किशोरी जी से क्षमा चाहता हूं। ब्रजवासियों को अगर मेरे शब्दों और वाणी से चोट पहुंची हो तो उन्हें दंडवत कर माफी मांगता हूं।

प्रेमानंद महाराज ने भी की थी टिप्पणी

प्रदीप मिश्रा के वायरल वीडियो पर वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि पहले राधा को जानो, फिर बात करो। एक भागवत प्रवक्ता लाड़ली जू के बारे में बोल रहा है। उन्होंने कहा लाड़ली जू के बारे में बिना जाने उसे बोलने का अधिकार नहीं है। तुझे नरक से कोई नहीं बचा सकता है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली के बाद राजकोट एयरपोर्ट की कैनोपी गिरी, भारी बारिश की वजह से हुआ हादसा

संबंधित खबरें...

Back to top button