
रायसेन। जिले के एक गांव में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे खेत में बने तालाब में नहाने गए थे। जिसमें डूबने से दोनों की मौत हो गई। ये घटना गढ़ी गांव में सोमवार को हुई।
तालाब पर नहाने गए थे दोनों
गैरतगंज थाना प्रभारी महेश दांडेकर ने बताया कि गढ़ी निवासी फईम खां राइन का 12 वर्षीय पुत्र फैसल और अनवार चौधरी का 12 वर्षीय पुत्र अमन पास के ही एक खेत में बने तालाब पर नहाने गए थे। देर शाम तक जब लड़के वापस नहीं लौटे तब परिवार के लोगों द्वारा उनकी तलाश शुरू की गई। इस बीच तालाब के पास बच्चों के कपड़े रखे मिले।
पीएम के बाद परिजनों को सौंपे शव
इसके बाद ग्रामीणों की सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और दोनों लड़कों के शवों को तालाब से बाहर निकाला। इधर, घटनास्थल पर तहसीलदार बीके सिंह, नायब तहसीलदार नीरु जैन, थाना प्रभारी महेश डांडेकर गढ़ी पुलिस और प्रशासन की टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की और घटना का पंचनामा बनवाया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को सुबह पोस्टमार्टम के बाद लड़कों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।