क्रिकेटखेल

PAK vs SA T-20: पाकिस्तान के लिए आज ‘करो या मरो’, मैच जीतते ही सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी दक्षिण अफ्रीका

टी-20 वर्ल्ड कप का 36वां मुकाबला सिडनी में आज पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच होना है। पाकिस्तान के लिए यह करो या मरो वाला मैच है। सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखने के लिए पाकिस्तान को यह मैच हर हाल में जीतना होगा। वहीं अगर द.अफ्रीका जीता तो वो सीधा सेमीफाइनल में जगह बना लेगा।

कब और कहां खेला जाएगा मैच

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच यह मुकाबला सिडनी में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच से ग्रुप-2 की स्थिति काफी हद तक क्लियर हो जाएगी। दोनों टीमों के बीच हुए 21 टी-20 मुकाबलों में 11 बार पाकिस्तान टीम विजय रही है।

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कौन है?

अभी की स्थिति में भारतीय टीम 6 अंक के साथ अपने ग्रुप-2 में टॉप पर काबिज है। उसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम है, जिसके 5 पॉइंट हैं। तीसरे नंबर पर 4 अंक के साथ बांग्लादेश काबिज है। चौथे नंबर पर जिम्बाब्वे (3) और उसके बाद पाकिस्तान टीम (2) पांचवें नंबर पर काबिज है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), शान मसूद, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रिली रोसो, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पारनेल, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान-अफ्रीकी फुल स्क्वॉड

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, मोहम्मद हारिस।

ट्रेवलिंग रिजर्व: उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी।

साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायने पर्नेल, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

रिजर्व प्लेयर: ब्योर्न फोर्टुइन, लिजाद विलियम्स और एंडिले फेहलुक्वायो।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button