
पाकिस्तान की सियासत में उठापटक जारी है। एक तरफ जहां पूरे देश में इमरान समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं अब इमरान खान के छह करीबी बिना इजाजत देश नहीं छोड़ सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) ने इमरान के इन छह करीबियों के नाम स्टॉप लिस्ट में शामिल कर लिए हैं।
इमरान के छह करीबी स्टॉप लिस्ट में शामिल
फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने इमरान के इन छह करीबियों के नाम स्टॉप लिस्ट में शामिल किए हैं-
- इमरान खान के मुख्य सचिव आजम खान
- स्पेशल असिस्टेंट शाहबाज गिल
- सलाहकार शहजाद अकबर
- डीजीपी पंजाब गोहर नफीस
- डीजी FIA (पंजाब जोन) मोहम्मद रिजवान
- पीटीआई के सोशल मीडिया हेड अर्सलान खालिद
सांसदों के इस्तीफे को लेकर आज अंतिम निर्णय
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता शाह महमूद कुरैशी ने उन खबरों का खंडन किया कि, पीटीआई के सभी सांसद इस्तीफा देंगे। कुरैशी ने कहा कि, संसद की कार्यवाही से पहले इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। दरअसल, पार्टी के अन्य नेता फवाद चौधरी ने रविवार को दावा किया था कि सोमवार को पीटीआई के सभी सदस्य नेशनल असेंबली से इस्तीफा दे देंगे।
पाकिस्तान में लगे ‘चौकीदार चोर है’ के नारे
पाकिस्तान में राजनीतिक हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। कराची से लाहौर तक इमरान के लाखों समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी मांग है कि इमरान खान को फिर से पीएम बनाया जाए। इस दौरान भीड़ से ‘चौकीदार चोर है’के नारे भी सुनाई दिए। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सेना को चौकीदार कहकर संबोधित किया।
ये भी पढ़ें- सियासी संकट: पाकिस्तान में सड़कों पर उतरे इमरान समर्थक, PAK सेना को बताया चोर
पाकिस्तान को मिलेगा नया वजीर-ए-आजम
पाकिस्तान को आज नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा। नेशनल असेंबली में दोपहर करीब 2 बजे नया प्रधानमंत्री चुना जाएगा। जानकारी के मुताबिक देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शहबाज शरीफ के नाम पर मुहर लग सकती है। वहीं इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की ओर से शाह महमूद कुरैशी को पीएम पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। वह भी अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान भी नेशनल असेंबली जा सकते हैं।
शनिवार-रविवार की दरमियानी रात हुई अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान 342 में से 174 सांसदों ने इमरान के खिलाफ वोट दिया।