अन्यभोपालमध्य प्रदेशमनोरंजन

स्वराज वीथि में 41 कलाकारों के चित्र प्रदर्शित

स्वराज भवन वीथि में 13 जून तक कला प्रवाह समूह द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसका आयोजन कलाकार प्रगति पटेल द्वारा किया गया। इस मौके पर सभी आयु वर्ग के लगभग 41 कलाकारों ने अपने 50 से अधिक चित्र प्रदर्शित किए हैं। प्रदर्शनी में बाल कलाकारों ने भी अपने चित्रों के बारे में चर्चा की। किसी ने लैंडस्केप तो किसी ने एब्सट्रेक्ट पेंटिंग को पेश किया। रूबी जैन ने बताया कि उन्होंने नेचर से प्रेरित पेंटिग की है तो वहीं ध्वनि जैन ने बताया कि उन्होंने कैलाश मानसरोवर को पेंटिंग में उकेरने का प्रयास किया है। वहीं पेटिंग में अलग-अलग आर्ट फॉर्म भी देखने को मिल रहे हैं जिन्हें कलाकारों ने तीन महीने की मेहनत से तैयार किया है। इस प्रदर्शनी को दोपहर 12 बजे से लेकर रात 8 बजे तक देखा जा सकता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button