राष्ट्रीयव्यापार जगत

5G Launch in India : अब 4G हुआ पुराना, आया 5G का जमाना… PM मोदी ने लॉन्च की सर्विस, JIO-Airtel ने किया ये ऐलान

भारत को आज नई सौगात मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 5G सर्विसेस लॉन्च की। इसके साथ ही देश के कई शहरों में 5G की सर्विस मिलने लगेगी। लॉन्चिंग के साथ भारत भी उन देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा, जहां लेटेस्ट जेनरेशन की टेलीकॉम सर्विसेस मिलेंगी। बता दें कि दो बड़ी मोबाइल कंपनियों ने देश में 5G सर्विसेस की शुरुआत की है। एयरटेल ने वाराणसी और जियो ने अहमदाबाद के एक गांव से 5G की शुरुआत की।

8 शहरों में आज से मिलेगी एयरटेल सर्विस

भारती एंटरप्राइजेज के फाउंडर-चैयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण दिन है। एक नए युग की शुरुआत हो रही है। यह शुरुआत आजादी के 75वें वर्ष में हो रही है और देश में एक नई जागरूकता, ऊर्जा की शुरुआत करेगी। यह लोगों के लिए कई नए अवसर खोलेगा। सुनील मित्तल ने दिल्ली, मुंबई और वाराणसी समेत देश के आठ शहरों में आज से ही 5G सर्विस देने का ऐलान किया।

13 शहरों में शुरू होगी सेवा

पहले फेज में भारत के 13 शहरों में 5G सर्विस की शुरुआत हो रही है। पहले फेज में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे में 5G की सेवा शुरू होगी।

‘टेलीग्राम इंडस्ट्री में आएगी क्रांति’

आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि टेलीग्राम इंडस्ट्री 1.3 अरब भारतीयों और हजारों उद्यमों के डिजिटल सपनों को और प्रज्वलित करेगा। यह देश के लिए अगले 3 सालों में एक ट्रिलियन डॉलर के योगदान के साथ 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लिए मंच तैयार करेगा।

JIO दिसंबर तक देशभर में 5G सर्विस देगा

कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि 5G डिजिटल कामधेनु है। इस तकनीक से भारतीयों की जिंदगी में हेल्थ, वेल्थ और हैप्पीनेस आएगी। इससे किफायती हेल्थकेयर सर्विस देना संभव होगा। अंबानी ने कहा कि JIO के जरिए दिसंबर तक देश के हर कोने में 5G सर्विस पहुंचा दी जाएगी।

मुकेश अंबानी ने कहा कि मेरे विचार से 5G वह मूलभूत तकनीक है जो 21वीं सदी की अन्य तकनीकों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रोबोटिक्स, ब्लॉकचैन और मेटावर्स की पूरी क्षमता को अनलॉक करने में मदद करेगी।

‘5G सेवाओं से कई क्षेत्रों में मूलभूत परिवर्तन आएगा’

केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि 5G सेवाओं से कई क्षेत्रों जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, लॉजिस्टिक्स, बैंकिंग में मूलभूत परिवर्तन आएगा और नई संभावना पैदा होंगी। डिजिटल क्षमताएं को बीच में रखकर उसके चारों तरफ नई सेवाएं बनेंगी।

‘इंटरनेट फॉर ऑल’ नीति पर फोकस

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि हमने 4 पिलर्स पर, चार दिशाओं में एक साथ फोकस किया है। पहला- डिवाइस की कीमत, दूसरा- डिजिटल कनेक्टिविटी, तीसरा- डेटा की कीमत, चौथा और सबसे जरूरी, ‘digital first’ की सोच।

पीएम मोदी ने कहा कि जैसे सरकार ने घर-घर बिजली पहुंचाने की मुहिम शुरू की। जैसे हर घर जल अभियान के जरिए हर किसी तक साफ पानी पहुंचाने के मिशन पर काम किया। जैसे उज्जवला योजना के जरिए गरीब से गरीब आदमी के घर में भी गैस सिलेंडर पहुंचाया। वैसे ही हमारी सरकार ‘इंटरनेट फॉर ऑल’ के लक्ष्य पर काम कर रही है।

कार्यक्रम में पीएम मोदी की बड़ी बातें

  • आज देश की ओर से, देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री की ओर से, 130 करोड़ भारतवासियों को 5G के तौर पर एक शानदार उपहार मिल रहा है।
  • 5G, देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक है।
  • 5G, अवसरों के अनंत आकाश की शुरुआत है।
  • नया भारत, टेक्नोलॉजी का सिर्फ consumer बनकर नहीं रहेगा बल्कि भारत उस टेक्नोलॉजी के विकास में, उसके implementation में active भूमिका निभाएगा। भविष्य की wireless टेक्नोलॉजी को design करने में, उस से जुड़ी manufacturing में भारत की बड़ी भूमिका होगी।
  • 2G, 3G, 4G के समय भारत टेक्नॉलजी के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहा। लेकिन Digital India सिर्फ एक नाम नहीं है, ये देश के विकास का बहुत बड़ा vision है। इस vison का लक्ष्य है उस technology को आम लोगों तक पहुंचाना जो लोगों के लिए काम करे, लोगों के साथ जुड़कर काम करे।
  • 2014 में जीरो मोबाइल फोन निर्यात करने से लेकर आज हम हजारों करोड़ के मोबाइल फोन निर्यात करने वाले देश बन चुके हैं। स्वाभाविक है इन सारे प्रयासों का प्रभाव डिवाइस की कीमत पर पड़ा है। अब कम कीमत पर हमें ज्यादा फीचर्स भी मिलने लगे हैं।
  • एक वक्त था जब इलीट क्लास के कुछ मुट्ठी भर लोग गरीब लोगों की क्षमता पर संदेह करते थे। उन्हें शक था कि गरीब लोग डिजिटल का मतलब भी नहीं समझ पाएंगे। लेकिन मुझे देश के सामान्य मानवी की समझ पर, उसके विवेक पर, उसके जिज्ञासु मन पर हमेशा भरोसा रहा है।
  • सरकार ने खुद आगे बढ़कर digital payments का रास्ता आसान बनाया। सरकार ने खुद ऐप के जरिए citizen-centric delivery service को बढ़ावा दिया। बात चाहे किसानों की हो, या छोटे दुकानदारों की, हमने उन्हें ऐप के जरिए रोज की जरूरतें पूरी करने का रास्ता दिया।
  • आज हमारे छोटे व्यापारी हों, छोटे उद्यमी हों, लोकल कलाकार और कारीगर हों, डिजिटल इंडिया ने सबको मंच दिया है, बाजार दिया है। आज आप किसी लोकल मार्केट में या सब्जी मंडी में जाकर देखिए, रेहड़ी-पटरी वाला छोटा दुकानदार भी आपसे कहेगा, कैश नहीं ‘UPI’ कर दीजिए।
  • हमारी सरकार के प्रयासों से भारत में डेटा की कीमत बहुत कम बनी हुई है। ये बात अलग है कि हमने इसका हल्ला नहीं मचाया, बड़े-बड़े विज्ञापन नहीं दिए। हमने फोकस किया कि कैसे देश के लोगों की सहूलियत बढ़े, Ease of Living बढ़े।

5G से इन चीजों में होगा बदलाव

  • 5G से मौजूदा स्पीड से 10 गुना तेज स्पीड मिलेगी।
  • ऑडियो और वीडियो कॉल की क्वालिटी काफी बेहतर हो जाएगी।
  • गेमिंग सेक्टर में भी काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।
  • IoT डिवाइसेज का यूज बढ़ेगा जिससे आपका घर स्मार्ट बन जाएगा।
  • ड्रोन के जरिए डिलीवरी देने और खेत की देखभाल करने में भी मदद मिलेगी।
  • 5G से ड्राइवर-लेस गाड़ियों को ऑपरेट करना भी आसान हो जाएगा।
  • यूट्यूब पर वीडियो बिना बफरिंग या बिना रुके चलेगा।
  • 2 GB की मूवी करीब 10 से 20 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी।

भारत में नहीं आएगी अमेरिका वाली समस्या

इसके रोल आउट से देश के एविएशन क्षेत्र में कोई दिक्कत नहीं आएगी। बता दें आईआईटी मद्रास की रिपोर्ट के अनुसार पर्याप्त gapping की वजह से देश में अमेरिका वाली समस्या नहीं आएगी। टेलीकॉम और नागरिक उड्डयन मंत्रालय लगातार इसके संपर्क में है।

5जी स्पेक्ट्रम में किसकी ज्यादा हिस्सेदारी

देश की तीन कंपनियों ने सबसे ज्यादा 5जी स्पेक्ट्रम खरीदे हैं। 5जी के लिए देश में कुल 1,50,173 करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम की नीलामी हुई है, जिसमें रिलायंस जियो ने अकेले 88,078 करोड़ का स्पेक्ट्रम खरीदा है यानी 50 फीसदी से अधिक के स्पेक्ट्रम पर जियो का कब्जा है। जबकि एयरटेल ने 19867Mhz स्पेक्ट्रम और वोडाफोन-आइडिया ने 6228Mhz स्पेक्ट्रम की खरीदारी की है।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button