राष्ट्रीय

तमिलनाडु: अचानक क्लास में बेहोश हुए सरकारी स्कूल के 100 बच्चे, अस्पताल में भर्ती; अधिकारी बोले- मामले की जांच करेंगे

तमिलनाडु के कृष्णागिरी में एक सरकारी स्कूल में करीब 100 स्टूडेंट्स अचानक बीमार पड़ गए। सभी स्टूडेंट्स अचानक से उल्टी करने लगे और बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं जिला प्रशासन ने इस मामले में होसुर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

क्यों अचानक बीमार पड़े स्टूडेंट्स

स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर दोपहर करीब 3 बजे अचानक स्टूडेंट्स को उल्टियां होने लगीं। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसका कारण स्कूल में बने सेप्टिक टैंक से जहरीली गैस का लीक होना बताया जा रहा है।

परिजनों ने की जांच की मांग

सेप्टिक टैंक से गैस रिसाव की आशंका इसलिए जाहिर की गई है क्योंकि कुछ स्टूडेंट्स ने सांस लेने में दिक्कित होने की शिकायत की थी। बच्चों के परिजनों ने घटना की जांच की मांग की है। वहीं घटना के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, होसुर निगम और स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया। डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button