अन्यमनोरंजन

OTT: अक्टूबर में अमेजन प्राइम पर धमाल मचाने आ रही हैं ये फिल्में, इमरान हाशमी की हॉरर फिल्म डिबुक भी होगी रिलीज

मुंबई। कोरोना की वजह से कई बड़े बजट की फिल्में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। लोग घर बैठे बैठे फिल्मों का आनंद ले रहे हैं। कोरोना काल में OTT इंटरटेनमेंट का एक बड़ा प्लेटफार्म बनकर उभरा है। इस महीने भी दर्शकों के लिए अमेजन प्राइम पर मनोरंजन का पिटारा खुलने वाला है। ये फिल्में पहले सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थीं, मगर कोरोना महामारी की वजह से फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आ रही हैं। इस बार लोगों को सरदार उधम पटेल से लेकर भ्रम्म के तौर पर अलग अलग दौर की फिल्में देखने को मिलेंगी।

सरदार उधम (Sardar Udham)

भारतीय क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म सरदार उधम का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह फिल्म 16 अक्तूबर को रिलीज होगी। शुजित सरकार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। विकी कौशल इस फिल्म में सरदार उधम सिंह का किरदार निभाएंगे। फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे।

भ्रम्म (Bhramam)

पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म भ्रम्म 7 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में राशि खन्ना और ममता मोहनदास लीड रोल में हैं। इस फिल्म को आयुष्मान खुराना और तब्बू की फिल्म अंधाधुन से प्रेरित माना जा रहा है।

डिबुक

इमरान हाशमी की फिल्म डिबुक मलयालम फिल्म ‘एज्रा’ का रीमेक है। फिल्म में इमरान हाशमी बेहद अलग अंदाज में नजर आएंगे। यह फिल्म थ्रिल से भरपूर है।

द ब्लमहाउस

अमेजन प्राइम पर इस महीने द ब्लमहाउस सीरीज के तहत ब्लैक एज नाइट और बिंगो हॉल रिलीज होने वाली है।

संबंधित खबरें...

Back to top button