होशंगाबाद। सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि धान खरीदी केन्द्र का संचालन स्व-सहायता समूह की सदस्य महिलाएं करेंगी। सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने बुधवार को होशंगाबाद जिले के बज्जरवाड़ा गांव में धान खरीदी केंद्र पर तौल-कांटे का पूजन कर शुभारंभ करते हुए यह बात कही।
स्व-सहायता समूहों को उपार्जन का सौंपा दायित्व
प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार महिला स्व-सहायता समूहों को बढ़ावा देने के लिए खरीदी केंद्रों का दायित्व सौंपा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी माताएं-बहनें खरीदी केंद्रों पर उपार्जन गतिविधियों को संचालित करेंगी। सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा कि बाबई नगर के पास ग्राम बज्जरवाड़ा में जय दुर्गे महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम में सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष ममता साहू, सचिव राजकुमारी, और अन्य स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: CM शिवराज सिंह चौहान ने सलकनपुर में दुकानदारों को मास्क पहनाकर शुरू किया जागरुकता अभियान