
इंदौर। ऑनलाइन ठग इतने सक्रिय हो गए हैं कि, उन्होंने अब इंदौर पुलिस कमिश्नर को निशाना बनाया है। ठगों ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा की फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाई और लोगों से मदद के नाम पर पैसों की मांग करने लगे। इसकी जानकारी पुलिस कमिश्नर को लगते ही उन्होंने क्राइम ब्रांच में शिकायत की और आईडी को ब्लॉक करवाया। वहीं इंस्टाग्राम आईडी किस आईपी-एड्रेस से बनाई गई थी, इस बात की जांच की जा रही है।
क्राइम ब्रांच ने दी जानकारी
उन्हें जानकारी मिली की इंदौर पुलिस कमिश्नर के नाम और फोटो के साथ बनी एक इंस्टाग्राम आईडी से लोगों से रुपए मांगे जा रहे हैं। जिसके बाद सबसे पहले तो अकाउंट को तुरंत ब्लॉक करवाया गया और उसके बाद अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की। ठग ने फेक अकाउंट पर इंदौर पुलिस कमिश्नर का फोटो लगाया और इंस्टाग्राम आईडी पर कई लोगों से रुपए मांगने लगा।
इंस्टाग्राम आईडी हरि नारायण के नाम से बनी हुई थी और उस पर इंदौर पुलिस कमिश्नर का फोटो लगा हुआ था। इस कारण से कई लोगों ने उनसे बातचीत करना भी शुरू कर दी। लेकिन जैसे ही लोगों को मालूम हुआ कि वह रुपए की मदद मांग रहा है तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने इंदौर पुलिस कमिश्नर को इसकी सूचना दी।
वेबसाइट्स और अकाउंट भी कर चुके हैं हैक
साइबर ठग इससे पहले भी कई फर्जी अकाउंट बना चुके हैं। इसके अलावा वे कई वेबसाइट्स भी हैक कर चुके हैं। उन्होंने पहले विवि की वेबसाइट को हैक किया। जिसके बाद इंदौर पुलिस की वेबसाइट को भी हैक किया। कुछ समय पहले डीसीपी महेश चंद जैन की आईडी भी फर्जी बनाकर ठगों ने लोगों से ठगी का प्रयास किया था। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कुलपति रेणुका जैन का भी फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है।
(इनपुट – हेमंत नागले)