ताजा खबरमध्य प्रदेश

19 फरवरी को सभी मंत्री पहुंचें भोपाल; विकास यात्रा के बीच सीएम हाउस से मंत्रियों के लिए पहुंचा फरमान

भोपाल। सरकार की विकास यात्रा के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी मंत्रियों को 19 फरवरी को भोपाल बुलाया है। 5 फरवरी से 25 फरवरी तक सभी मंत्री अपने-अपने जिलों में विकास यात्राओं में जनता के साथ संवाद कर रहे हैं। इस बीच अचानक उन्हें भोपाल आने की सूचना भेजी गई है। सूत्रों का कहना है कि सरकार ने 27 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले रणनीति तैयार करने के लिए मंत्रियों को बुलाया है, लेकिन दूसरी तरफ सियासी गलियारों में अलग-अलग चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

सुबह 9 से रात 9 बजे तक भोपाल में रहने के निर्देश

सीएम हाउस से मंत्रियों को जो सूचना भेजी गई है, उसमें उन्हें सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक भोपाल में रहने को कहा गया है। इसके अलावा उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि सरकार बजट सत्र से पहले मंत्रियों के साथ सत्र की रणनीति तैयार करेगी। उधर, यह भी कहा जा रहा है कि आज सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात हुई थी। इसके बाद अचानक मंत्रियों को भोपाल बुलाने का फरमान जारी किया गया है। एक चर्चा यह भी है कि मुख्यमंत्री के पौधरोपण अभियान के दो साल पूरे हो रहे हैं, ऐसे में सभी मंत्रियों को इस अभियान का हिस्सा बनाने के लिए बुलाया गया है।

24 को होना है शबरी महोत्सव

एक और चर्चा यह भी चल रही है कि 24 फरवरी को सतना में शबरी महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इसमें गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। इस महोत्सव की तैयारियों और सफलता के लिए मंत्रियों के साथ बैठक के लिए उन्हें बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें MP News : चौपाई के बाद श्लोक के जरिये कमलनाथ ने साधा निशाना, CM शिवराज ने पलटवार करते हुए कही ये बात

 

संबंधित खबरें...

Back to top button