जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, आतंकी की पहचान मोहम्मद सब्बीर मलिक के रूप में हुई है। वहीं उसके पास से एक AK-47 और 7 ग्रेनेड बरामद हुए हैं। बता दें कि 1 जनवरी को कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास किया गया था।
In breach of ongoing ceasefire b/w India & Pak across LoC,infiltration or BAT action was attempted in Keran sector, Kupwara on Jan 1. Own troops deployed foiled the bid&eliminated the terrorist,identified as Pak's Mohd Shabbir Malik;one AK47 & 7 grenades recovered: Army officials pic.twitter.com/iOjv1J37W2
— ANI (@ANI) January 2, 2022
आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश
जानकारी के मुताबिक, मेजर जनरल अभिजीत पेंढारकर ने बताया कि घुसपैठिए के शव को वापस लेने के लिए पाकिस्तानी सेना को कहा गया है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी से पहले केरन और कुपवाड़ा सेक्टर्स में आतंकवादियों की संभावित घुसपैठ की कोशिशों के बारे में लगातार जानकारियां मिल रही हैं।
One unidentified #terrorist killed in an #encounter at Jumagund area of #Kupwara. Army & Police are on the job. Further details shall follow.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) January 1, 2022
सर्च ऑपरेशन जारी
सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है। इस दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। बता दें कि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया है।
24 घंटे में 9 आतंकियों का सफाया
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में इससे पहले 24 घंटों के अंतराल में 9 आतंकियों का सफाया किया गया है। बताया जा रहा है कि सेना, CRPF और कश्मीर पुलिस ने मिलकर इन आतंकियों को ढेर किया। जानकारी के अनुसार, ये एनकाउंटर अनंतनाग, कुलगाम और पंथा चौक इलाके में हुए हैं।