राष्ट्रीय

कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया, AK-47 और 7 ग्रेनेड बरामद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, आतंकी की पहचान मोहम्मद सब्बीर मलिक के रूप में हुई है। वहीं उसके पास से एक AK-47 और 7 ग्रेनेड बरामद हुए हैं। बता दें कि 1 जनवरी को कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घुसपैठ का प्रयास किया गया था।

आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश

जानकारी के मुताबिक, मेजर जनरल अभिजीत पेंढारकर ने बताया कि घुसपैठिए के शव को वापस लेने के लिए पाकिस्तानी सेना को कहा गया है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी से पहले केरन और कुपवाड़ा सेक्टर्स में आतंकवादियों की संभावित घुसपैठ की कोशिशों के बारे में लगातार जानकारियां मिल रही हैं।

सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है। इस दौरान छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की। बता दें कि जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को मार गिराया गया है।

24 घंटे में 9 आतंकियों का सफाया

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में इससे पहले 24 घंटों के अंतराल में 9 आतंकियों का सफाया किया गया है। बताया जा रहा है कि सेना, CRPF और कश्मीर पुलिस ने मिलकर इन आतंकियों को ढेर किया। जानकारी के अनुसार, ये एनकाउंटर अनंतनाग, कुलगाम और पंथा चौक इलाके में हुए हैं।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button