
भीषण चक्रवाती तूफान ‘इयान’ ने अमेरिका के फ्लोरिडा में भारी तबाही मचा दी है। मौसम खराब होने के चलते समुद्र में ऊंची लहरें उठीं जिससे स्टौक आइलैंड के पास बुधवार देर रात एक नाव डूब गई है। हादसे के बाद चार लोग तैरकर किनारे पर आ गए, लेकिन 23 लोग लापता बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्यूबा में इयान नाम का तूफान आया है, जिसने विकराल रूप ले लिया है।
तटरक्षक बलों ने शुरू की लापता लोगों की तलाश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तटरक्षक बलों ने 23 लापता लोगों के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने तीन लोगों को सुरक्षित बचा लिया है, जिन्हें इलाज के लिए एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, चीफ पैट्रोल ऑफिसर वाल्टर स्लोसार ने कहा कि समुद्री चक्रवात के कारण नाव डूबने के बाद क्यूबा के चार प्रवासी तैरकर किनारे पर आ गए थे। उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
8.5 लाख घरों की बिजली गुल
फ्लोरिडा में 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है। खतरे को देखते हुए 8.5 लाख घरों की इलैक्ट्रिसिटी सप्लाई रोक दी गई। इससे करीब 20 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Tropical Storm Ian : फ्लोरिडा में इमरजेंसी का ऐलान, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया मदद पहुंचाने का आदेश
साउथ वेस्ट कोस्ट पर टकराया तूफान
राष्ट्रीय तूफान केंद्र के मुताबिक, तूफान फ्लोरिडा के साउथ वेस्ट कोस्ट पर टकराया। इससे फोर्ट मायर्स शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां तेज हवा चल रही है और बारिश हो रही है।
फ्लोरिडा में इमरजेंसी का ऐलान
अमेरिका के फ्लोरिडा में आए ट्रॉपिकल स्टॉर्म इयान को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फ्लोरिडा में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही स्थानीय अधिकारियों को मदद पहुंचाने का आदेश भी जारी किया है। करीब 25 लाख लोगों को घर खाली करने के निर्देश भी दिए हैं। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तूफान खतरानक रूप ले रहा है। ट्रॉपिकल तूफान इयान के मजबूत होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
एक अधिकारी ने कहा- ये कैटेगरी 4 का तूफान बहुत तबाही मचा सकता है। कैरेबियन समुद्र से उठा इयान पहले क्यूबा में भयानक तबाही मचा चुका है। तूफान ने 27 सितंबर को क्यूबा के वेस्ट कोस्ट पर दस्तक दी थी।
ये भी पढ़ें- चीन के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, 17 लोगों की जिंदा जलकर मौत; 3 घायल