जबलपुरमध्य प्रदेश

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के मार्गदर्शन में होगी एक दिवसीय कार्यशाला, केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से कराएंगे अवगत

जबलपुर। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज जबलपुर में प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें मीडिया को बताया कि भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय 16 अप्रैल को जबलपुर में एक दिवसीय कार्यशाला एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन करेगा। जिसमें केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में पीडीएस राशन की कालाबाजारी : 75 क्विंटल गेहूं और 15 क्विंटल चावल पकड़ा, खाद्य विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई

जानें कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़े लोगों, सहायक समूहों, किसान उत्पादक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों और किसानों को पीएमकेएसवाई और पीएमएफएमई सहित मंत्रालय विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों से अवगत कराने और जागरुकता फैलाने के साथ-साथ खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को सुदृढ़ करना है। बता दें कि इस कार्यशाला में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मुख्य अतिथि और मध्यप्रदेश के बागवानी और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री भरत सिंह कुशवाहा विशेष अतिथि के रुप में शामिल होंगे। एमएसएमई मंत्री ओम प्रकाश सकलेचा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button