Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

ओंकारेश्वर में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 15 गंभीर घायल

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें करीब 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई महिला-पुरुष और बच्चों को चोटें आईं। हादसा शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे नए बस स्टैंड से आदिगुरु शंकराचार्य मूर्ति स्थल मार्ग पर हुआ।

    विसर्जन के लिए पहुंचे थे श्रद्धालु

    खरगोन जिले की भीकनगांव तहसील के ग्राम मनोहरपुर और आसपास के ग्रामीण गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए ओंकारेश्वर पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप में करीब 30 से 40 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें महिलाएं, बच्चे और युवक शामिल थे।

    खड़ी चढ़ाई पर चालक ने खोया नियंत्रण

    सूत्रों के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब पिकअप हवाई घाट के पास खड़ी चढ़ाई उतर रही थी। चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और पिकअप पलट गई। गनीमत रही कि वाहन नीचे खाई में नहीं गिरा, वरना जनहानि और ज्यादा हो सकती थी।

    मौके पर मचा हड़कंप

    वाहन पलटते ही महिलाओं और बच्चों की चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई श्रद्धालुओं को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में जुट गए।

    प्रशासन और सामाजिक संगठनों ने संभाला मोर्चा

    सूचना पाकर तहसीलदार उदय मंडलोई, मंदिर ट्रस्ट के कर्मचारी, विश्व हिंदू परिषद के महेश राठौर और सामाजिक कार्यकर्ता नीरज वर्मा तत्काल मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल ओंकारेश्वर ले जाया गया। सिविल अस्पताल में डॉ. रवि वर्मा ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया और तीन एंबुलेंस से उन्हें खंडवा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल सभी का उपचार जारी है।

    India road accidentmadhya pradesh accident15 injuredGanesh Chaturthi accident
    Mithilesh Yadav
    By Mithilesh Yadav

    वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts