क्रिकेटखेलताजा खबर

ओलंपिक में अब क्रिकेट भी, 128 साल बाद हुई वापसी; फ्लैग फुटबॉल और स्क्वैश समेत 5 नए गेम्स की एंट्री

स्पोर्ट्स डेस्क। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने देश के सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट समेत 5 नए खेलों को लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में शामिल करने पर अपनी सहमति दे दी है। क्रिकेट के साथ स्क्वैश, लेक्रोस, फ्लैग फुटबॉल और बेसबॉल/सॉफ्टबॉल को शामिल किया गया है। IOC के अध्यक्ष थॉमस बाक की मौजूदगी में मुंबई में हुई बैठक के दौरान ये निर्णय लिया गया। क्रिकेट की 128 साल के बाद ओलंपिक में वापसी होने जा रही है। हालांकि, ओलंपिक में क्रिकेट टी 20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। आखिरी बार 1900 में पेरिस ओलंपिक में टेस्ट क्रिकेट खेला गया था। उसके बाद से इसे ओलंपिक खेलों की सूची से हटा दिया गया था। सोमवार को हुई बैठक के दौरान IOC के 99 सदस्यों में से 2 ने प्रस्ताव का विरोध किया, जबकि एक ने मतदान में भाग नहीं लिया।।

अब क्रिकेट होगा ग्लोबल

ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी से इस खेल को नया मंच मिलने की उम्मीद है। ऐसे में इंडिया समेत कई एशियाई मुल्कों के क्रिकेटर्स को अब ओलंपिक में भी अपना दम दिखाने का मौका मिलेगा। कैरेबियन नेशनल ओलंपिक कमेटी के प्रेसिडेंट कीथ जोसेफ के मुताबिक ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी एक अच्छी खबर है। उन्होंने ही IOC के इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए दावा किया कि इससे क्रिकेट की रीच ग्लोबल हो जाएगी।

कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में भी मिली क्रिकेट को जगह

आज कई देशों में क्रिकेट की दीवानगी हैं। क्रिकेट को कॉमनवेल्थ में 1998 और 2022 में, जबकि एशियन गेम्स में 2010, 2014 और 2023 में शामिल किया गया था। ओलंपिक में क्रिकेट केवल एक बार साल 1900 में पेरिस ओलंपिक में ही खेला गया था। तब फ्रांस और ब्रिटेन ने गोल्ड मेडल के लिए सिर्फ टेस्ट मैच खेला था। जिसमें ब्रिटेन विनर रहा था।

स्क्वैश की भी एंट्री

स्क्वैश को कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स के बाद ओलंपिक में पहली बार शामिल किया गया है। स्क्वैश एक रैकेट-एंड-बॉल गेम है, जो दो या चार प्लेयर्स के बीच चार दीवारों वाले कोर्ट में रबर की छोटी सी बॉल से खेला जाता है। प्लेयर अपने रैकेट से बॉल को कोर्ट की दीवारों पर मारते हैं। इसमें बॉल को इस तरह हिट किया जाता है कि सामने वाला खिलाड़ी एक टप्पा खाने से पहले बॉल को न मार सके। ये बेहद चुस्ती-फुर्ती वाला गेम होता है।

लेक्रोस के बारे में भी जानिए

लेक्रोस एक टीम गेम है जिसमें दो टीमें होती हैं। इस खेल को बॉल और स्टिक से खेला जाता है। इसे फुटबॉल स्टेडियम जैसे मैदान में खेलते हैं। लैक्रोस स्टिक के हेड पर एक नेट होता है इसका यूज बॉल ले जाने और दूसरे खिलाड़ी को पास करने और गोल मारने के लिए करते हैं। इसे काफी हॉकी का नेट वर्जन कह सकते हैं।

खेल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button