
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाले है। वो नेटफ्लिक्स सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है। इस सीरीज में वो पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। इसकी जानकारी खुद सोमवार को एक वीडियो शेयर करते हुए दी। शेयर किए गए वीडियो में गांगुली पुलिस की वर्दी पहने और अपराधियों को पकड़ने के लिए डंडा चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दे कि सौरव गांगुली 52 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस उनके अभिनय डेब्यू को लेकर बेहद खुश और एक्ससिटेड हैं।
सीरीज के लिए एक्ससिटेड नजर आए फैंस
जैसे ही ये वीडियो सामने आया, इस पोस्ट पर फैंस के पॉजिटिव रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘क्या बात है दादा, आप तो मल्टी टैलेंटेड हैं। हम आपका एक्टिंग डेब्यू देखने के लिए एक्साइटेड हैं। मैं आपके सीन्स को बार-बार देखूंगा।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दादा आपने तो हमें गजब का सरप्राइज दिया है। खाकी द बंगाल चैप्टर का हमें इंतजार रहेगा।’
20 मार्च को रिलीज होगी ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’
सौरव गांगुली की सीरीज ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 20 मार्च को रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स ने सौरव गांगुली की वीडियो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘द बंगाल टाइगर मीट्स द बंगाल चैप्टर।’
सौरव गांगुली पर बनेगी बायोपिक, राजकुमार राव निभाएंगे मुख्य किरदार
सौरव गांगुली पर जल्द ही एक बायोपिक बनने की चर्चा जोरों पर है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव उनके किरदार को निभाएंगे। खुद गांगुली ने कुछ समय पहले यह जानकारी दी थी कि बड़े पर्दे पर उनकी भूमिका राजकुमार राव निभाने वाले हैं।
इसके साथ सौरव गांगुली को क्रिकेट की दुनिया में ‘महाराज’ कहा जाता है और वह भारतीय टीम में ‘दादा’ नाम से मशहूर हैं। उन्होंने भारत के लिए 311 वनडे और 113 टेस्ट मैच खेले हैं। गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं और उन्हें भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में गिना जाता है।
ये भी पढ़ें- बीजापुर में नक्सल संगठन को बड़ा झटका, 29 लाख के इनामी समेत 19 नक्सलियों ने किया सरेंडर
One Comment