भोपालमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने खरगोन के एसपी को हटाया, लूट के आरोपी की जेल में मौत हो गई थी

कांग्रेस ने मामले की सीबीआई जांच और परिवार को एक करोड़ रु. मुआवजा देने की मांग की

भोपाल। खरगोन जेल में आदिवासी युवक मौत मामले में राजनीति गरम है। रविवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एसपी को हटाने के बारे में खुद जानकारी दी। सीएम ने कहा कि हमने इस मामले में न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। पहले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। जांच में लापरवाही पाए जाने पर खरगोन एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को भी हटाया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है। न्यायिक जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर हम आगे भी कार्रवाई करेंगे।

शिवराज ने कहा कि ऐसी हर घटना को हम गंभीरता से लेते हैं। हमने नीमच मामले में भी कठोर कार्रवाई की है। साथ ही कन्हैया भील के बच्चे की पढ़ाई का खर्च भी हमारी सरकार उठाएगी। उसके दो भाइयों के मकान भी बनाए जाएंगे। साथ ही परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

खरगोन में आदिवासी की मौत मामले में सरकार का एक्शन, एसआई, तीन आरक्षक समेत जिला जेल अधीक्षक सस्पेंड

कांग्रेस ने परिवार को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग की

इससे पहले कांग्रेस ने पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ के नेतृत्व में जांच दल बनाया था। जांच दल ने दौरा करने के बाद रिपोर्ट भी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को सौंप दी। शनिवार को विधायक साधौ ने पत्रकारवार्ता कर मामले में खरगोन पुलिस के बड़े अधिकारियों पर आरोप लगाए थे। इसके ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने और घटना की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग की।

थाने में कथित पिटाई से आदिवासी युवक की मौत हुई थी

घटना एक सप्ताह पहले की है। खरगोन जिले के बिस्टान थाने की पुलिस ने लूट के आरोप में आदिवासी युवक को पकड़ा था। उसकी थाने में कथित पिटाई की गई। इसके बाद जेल भेज दिया। वहां उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने बिस्टान थाने में बवाल किया था। थाने में जमकर तोड़फोड़ हुई। पुलिसवाले थाना छोड़कर भाग गए थे। मशक्कत के बाद आदिवासी समुदाय के लोगों को शांत कराया गया था। बवाल के बाद सरकार की तरफ से चार पुलिसकर्मी और जेल अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया था।

लूट के आरोपी की थाने में मौत के बाद आक्रोशित आदिवासी समुदाय ने थाने में की पत्थरबाजी, पुलिस को छोड़ने पड़े आंसू गैस के गोले

यह है पूरा मामला?

24 अगस्त की रात बिस्टान थाना क्षेत्र में पाल मार्ग में झगड़ी घाट पर बदमाशों ने ट्रक और बाइक सवारों से लूटपाट की थी। पुलिस ने इस मामले में भगवानपुरा ब्लाक के खेरकुंडी निवासी 12 लोगों को गिरफ्तार किया था। बिसन (35 साल) समेत चार आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इसके बाद उन्हें भी जेल भेज दिया गया। परिजनों का आरोप है कि बिसन के साथ पूछताछ में बेरहमी से मारपीट गई। उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button