ग्वालियरमध्य प्रदेश

होटल में बैठकर बेच रहे थे नर्सिंग परीक्षा का पेपर, ग्वालियर पुलिस ने 8 को किया गिरफ्तार, परीक्षा निरस्त

ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने मंगलवर को नर्सिंग स्टाफ भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह के 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। ये सभी टेकनपुर इलाका स्थित एक होटल से पेपर बेचने की डील कर रहे थे। ग्वालियर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बाद नेशनल हेल्थ मिशन मध्यप्रदेश ने मंगलवार को होने वाली नर्सिंग स्टॉफ भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी।

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डबरा के टेकनपुर स्थित एक होटल से नर्सिंग के पेपर की डील चल रही है। सूचना पर पुलिस ने होटल में दबिश देकर नर्सिंग परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया।

यूपी कर रहने वाला सरगना

पुलिस को पूछताछ में पता चला कि गिरोह के सदस्यों में 2 व्यक्ति हरियाणा, 2 उत्तर प्रदेश, 1 बिहार और 3 ग्वालियर से हैं। इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि उनके तार प्रदेश के बड़े जिलों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, सागर, रतलाम और रीवा आदि से जुड़े हैं। गिरोह के सदस्यों ने बताया कि मुख्य सरगना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला है। उसी ने परीक्षा आयोजित कराने वाली कंपनी के जरिए पेपर आउट कराया है। इस कार्रवाई के बाद ग्वालियर पुलिस ने प्रदेश स्तर पर होने वाली परीक्षा के संबंध वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। इसके तुरंत बाद ही नेशनल हेल्थ मिशन मध्यप्रदेश ने परीक्षा को निरस्त कर दिया।

अन्य आरोपी लिस्टेड होंगे

ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बताया कि नर्सिंग स्टाफ की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ कर इस मामले में अन्य आरोपियों को लिस्टेड किया जा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button