इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore : कैफे संचालक पर केस दर्ज, स्पेशल कपल सिटिंग कैबिंस का दिया था विज्ञापन, देखें VIDEO

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में एक कैफे संचालक को सोशल मीडिया पर विज्ञापन देना भारी पड़ गया। दरअसल, कैफे संचालक द्वारा सोशल मीडिया पर स्पेशल कपल सिटिंग कैबिन जो कि 99 रुपए में उपलब्ध कराए जाने का सोशल मीडिया अकाउंट पर बात की गई थी। जहां पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस द्वारा कैफे संचालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है।

99 रुपए में प्राइवेट कैबिन उपलब्ध

एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि चतरपुरा थाने पर एक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। मोबाइल पर सोशल मीडिया अकाउंट पर BBC- INDORE के नाम से एक विज्ञापन लगातार इलाके में कई जगह प्रसारित किया जा रहा है। जिसमें बीबीसी कैफे द्वारा 99 रुपए प्रति घंटा की दर से प्राइवेट स्पेशल कपल सिटिंग कैबिन उपलब्ध कराने की भी बात की जा रही है। जहां पर शिकायत मिलने के बाद पुलिस द्वारा BBC कैफे संचालक दीपेश जैन पिता राजेंद्र जैन निवासी जगनपुरा पर अश्लीलता फैलाने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी संचालक की तलाश की जा रही है।

अश्लीलता फैलाने का पहला प्रकरण पंजीबद्ध

जानकारी के अनुसार, लगातार शहर में कैफे की आड़ में नशीला पदार्थ बेचा जा रहा था। इसके खिलाफ कई बार आबकरी विभाग, जिला प्रशासन, सहित पुलिस प्रशासन द्वारा कई शहर के कैफे पर कार्रवाई की जा चुकी है। जहां पर कैफे की आड़ में ई-सिगरेट, हुक्का व कई मादक पदार्थ को भी बेचे व परोसते हुए पकड़ा जा चुका है। लेकिन, इस तरह से सोशल मीडिया की आड़ में समाज में अश्लीलता फैलाने का यह पहला प्रकरण पुलिस द्वारा पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा जल्द कैफे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button