ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री के लिए अब दिल्ली पर निगाहें, इस बार दो डिप्टी सीएम भी बना सकती है भाजपा

इंतजार : आज-कल में हो सकती है विधायक दल की बैठक

भोपाल। भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत के बाद नए मुख्यमंत्री चयन को लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। भाजपा संसदीय दल द्वारा पर्यवेक्षक का नाम संभवत: मंगलवार-बुधवार को तय किया जाएगा और उसी दिन भोपाल भेजकर विधायक दल के नेता को चुनने की औपचारिकता पूरी की जाएगी। भाजपा हाईकमान इस बार जातीय समीकरण साधने प्रदेश में दो डिप्टी सीएम बनाने के प्रयोग पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इनमें ओबीसी सहित एससी-एसटी, सामान्य वर्ग को मौका मिल सकता है।

भोपाल के लाल परेड मैदान पर नए सीएम का शपथ समारोह संभावित माना जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि भाजपा में कार्यकर्ता भाव सर्वोपरि है। पार्टी का जहां आदेश होगा, वहीं काम करूंगा। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में भाजपा ने पहली बार लगभग 49 प्रतिशत वोट शेयर हासिल कर 163 सीटें जीतने का रिकॉर्ड बनाया है। नरसिंहपुर विधानसभा चुनाव जीतने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। चुनाव हारने के बाद केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी दिल्ली पहुंचकर सत्ता-संगठन के नेताओं को मप्र विधानसभा चुनाव को लेकर फीडबैक दिया।

मंत्रियों के हार की मंगाई है रिपोर्ट : वीडी शर्मा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि जिन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा, उनके कारणों की समीक्षा की जाएगी। शिवराज कैबिनेट के 12 मंत्रियों की हार पर उन्होंने कहा कि हमने सभी क्षेत्रों से रिपोर्ट मंगाई है। उन्होंने चुनावी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं की मेहनत को दिया। शर्मा ने बताया कि भाजपा अब लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ‘हर बूथ पर मोदी’ अभियान शुरू करेगी। हम अब 51 फीसदी वोट शेयर बढ़ाने की मुहिम पर जुटेंगे। प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है।

जनता चाहती हैं कैलाशजी प्रदेश के सीएम बने: मेंदोला

एक ओर जहां कैलाश विजयवर्गीय ने मप्र में भाजपा की प्रचंड जीत का श्रेय पीएम मोदी को देते हुए शिवराज सिंह को साइड कर दिया। वहीं, अब विधायक रमेश मेंदोला ने विजयवर्गीय को सीएम बनाए जाने की पैरवी की है। उन्होंने कहा कि जनभावनाएं हैं कि कैलाशजी प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें। मेंदोला ने चर्चा में कहा कि लोग कैलाशजी को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं, इसमें कोई शक नहीं। उनसे मंत्री बनने के बारे में पूछने पर वे चुटीला जवाब देकर आगे बढ़ गए।

समुद्र का पानी उतरता…, मैं लौट के आऊंगा: नरोत्तम

मैं आपको आश्वासन देता हूं कि सरकार आपकी, ललकार आपकी, दरकार आपकी। आप निश्चिंत रहें, कोई काम नहीं रुकेगा। किसी भ्रम में नहीं आ जाना। समुद्र का पानी उतरता देख किनारे पर घर मत बना लेना। मैं समुद्र हूं, लौट के आऊंगा, ये वादा है मेरा। मैं ज्यादा समय शांत रहने वाला जीव नहीं हूं। यह बात गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने विधानसभा चुनाव में हार के बाद हताश कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्र में कही। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button