
भोपाल। मध्य प्रदेश में अचानक बदला मौसम का मिजाज। रविवार सुबह तेज बारिश के साथ ओले गिरे। बेमौसम बारिश से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। वहीं ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई। कई जगहों पर ओले गिरने से सड़कों पर भी सफेद चादर बिछी हुई नजर आई। जबलपुर और उमरिया में बारिश हुई। बरगी तहसील के सोहड़ गांव में ओले भी गिरे। वहीं सिवनी, मंडला और डिंडौरी में जमकर ओलावृष्टि हुई।
नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट में भी गरज-चमक के साथ शनिवार रात पानी गिरा। मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन बादल, बारिश और आंधी चलने के आसार हैं।
#जबलपुर। शहर में #ओले भी गिरे। लोग असमंजस में गरम कपड़े पहने रेनकोट। देखें video || #Jabalpur #WeatherChanged#HeavyRain #Cold #Barish #PeoplesUpdate pic.twitter.com/0aW8ZqwdvW
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 11, 2024
मंडला में सड़कों पर सफेद चादर बिछी
मंडला जिले की निवास तहसील मुख्यालय सहित 30 गांवों में जमकर ओलावृष्टि हुई। करीब एक किलो वजन तक के ओले गिरने से किसानों की फसलें , घर, खपरे और बाहर खड़ी कारें क्षतिग्रस्त हुई हैं। वहीं बड़ी संख्या में पक्षियों के भी मारे जाने की भी खबर है। वहीं ओले गिरने से सड़कों पर भी सफेद चादर बिछी हुई नजर आई।
डिंडौरी में जमकर गिरे ओले
#डिंडोरी – अचानक बदला #मौसम का मिजाज, #तेज_बारिश के साथ गिरे #ओले, किसानों की #फसल हुई बर्बाद, तापमान में आई गिरावट,जनजीवन प्रभावित, देखें VIDEO || #Dindori #Weather #HailFell #HeavyRain #Temperature #Fasal #PeoplesUpdate pic.twitter.com/GDLzQdj5fY
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 11, 2024
कटनी में तेज बारिश के साथ गिरे ओले
कटनी जिले की ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम अतरिया हरदुआ और सर्रा में सुबह-सुबह तेज बारिश के साथ ओले गिरे। ओले गिरने से ग्राम अतरिया, सर्रा और हरदुआ में फसलें प्रभावित हुई हैं। वहीं जंगली क्षेत्र में तेज बारिश के आसार बने हुए है। वहीं ओले गिरने से सड़कों पर भी सफेद चादर बिछी हुई नजर आई।
शहडोल में भी ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश
इधर शहडोल में भी सुबह से ही जिले में बारिश का दौर जारी है। तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है। वहीं जिले के कुछ हिस्से में ओलावृष्टि भी हुई है।
सिवनी में भी हुई बारिश
सिवनी जिले में के घंसौर ब्लॉक समेत आसपास के क्षेत्रों में देर रात तेज बारिश के साथ ओले गिरे।
उमरिया में गरज चमक के साथ हुई ओलावृष्टि
उमरिया में भी ओलावृष्टि के साथ बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की है। दरअसल अचानक मौसम में हुए बदलाव से फसलों को नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।
बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, बालाघाट में बिजली चमकने के साथ मध्यम हवा/ओलावृष्टि होने की संभावना है। छिंदवाड़ा/पेंच, सिवनी, मंडला/कान्हा, अनुपपुर और डिंडौरी जिलों के दक्षिणी हिस्सों में सुबह तक हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
वहीं जबलपुर/भेड़ाघाट और उमरिया/बांधवगढ़ में बिजली के साथ मध्यम हवा/ओलावृष्टि होने की संभावना है। साथ ही दक्षिण-पूर्व में नर्मदापुरम/पचमढ़ी, छिंदवाड़ा/पेंच, सिवनी, नरसिंहपुर, उत्तरी मंडला, शहडोल, अनूपपुर/अमरकंटक और बिजली के साथ हल्की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
शहडोल और अनुपपुर/अमरकंटक में बिजली चमकने के साथ मध्यम तूफान/ओलावृष्टि होने की संभावना है। साथ ही पूर्वी नर्मदापुरम/पचमढ़ी, जबलपुर/भेड़ाघाट, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, उत्तरी मंडला और डिंडौरी जिलों में बिजली चमकने के साथ हल्की गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
साइकोनिक सर्कुलेशन एक्टिव
मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी हवाओं के चलते बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोल्ड वेव और कोल्ड डे की स्थिति बनी रही। वहीं रात के तापमान में भी गिरावट देखी गई है। फिलहाल दक्षिण गुजरात के आसपास साइकोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। वहीं ट्रफ लाइन भी गुजर रही है, जिसके चलते इसका असर मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत की तरफ से लगातार आ रही सर्द हवाओं के कारण रात में ठिठुरन बनी हुई है, जिससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है और बादल छाने के साथ बारिश हो रही है। 14-15 फरवरी को बारिश का दौर खत्म होने के बाद एक बार फिर ठंड की वापसी होगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।