ताजा खबरराष्ट्रीय

विदेशी कंपनियों पर निर्भरता अब और नहीं, भारत बना रहा 25 स्वदेशी चिपसेट, रेल मंत्री ने दी जानकारी

नई दिल्ली। भारत का सेमीकंडक्टर मिशन तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब देश तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में बड़ा कदम उठा चुका है। केंद्रीय रेल और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को बताया कि भारत अब कम से कम 25 स्वदेशी इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी वाले चिपसेट पर काम कर रहा है। इन प्रयासों से भारत को अब एनवीडिया, एएमडी और इंटेल जैसी विदेशी कंपनियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

देश में ही होगी चिप डिजाइन

मंत्री वैष्णव ने बताया कि फिलहाल 13 से अधिक प्रोजेक्ट्स चल रही हैं, जिनकी अगुवाई बेंगलुरु स्थित सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इन चिप्स की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही सेमीकंडक्टर फेब्रिकेशन सुविधाओं के जरिए की जाएगी। इससे भारत सर्विस नेशन से प्रोडक्ट नेशन की ओर अग्रसर हो रहा है।

250 शैक्षणिक संस्थानों को मिल रहा सहयोग

भारत सरकार 300 से अधिक संगठनों को सेमीकंडक्टर डिजाइन में सहयोग दे रही है। इनमें 250 शैक्षणिक संस्थान और 65 स्टार्टअप्स शामिल हैं। आईटी मंत्रालय के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य भारत में डिजाइन को बढ़ावा देना है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण के साथ कदमताल करता है। इसके तहत चिप डिजाइन को लोकतांत्रिक बनाकर अधिक से अधिक लोगों को इस क्षेत्र से जोड़ा जाएगा।

C2S प्रोग्राम से तैयार होंगे 85,000 इंडस्ट्री रेडी प्रोफेशनल्स

सरकार द्वारा संचालित चिप टू स्टार्टअप (C2S) प्रोग्राम से बीटेक, एमटेक और पीएचडी स्तर के 85,000 छात्रों को इंडस्ट्री रेडी मैनपावर के रूप में तैयार किया जाएगा। यह प्रोग्राम छात्रों को चिप डिजाइन, फेब्रिकेशन और टेस्टिंग का पूरा प्रैक्टिकल अनुभव देता है।

देशभर में बन रहे हैं सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

C2S प्रोग्राम के तहत, सी-डैक में एक अत्याधुनिक ChipIN Centre स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य चिप डिजाइन इंफ्रास्ट्रक्चर को देशभर के डिजाइन समुदाय की पहुंच में लाना है। साथ ही, इस साल फरवरी में नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) में एक नया Centre of Excellence भी शुरू किया गया है, जो सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की मांग को देखते हुए स्किल्ड प्रोफेशनल्स तैयार करेगा।

ये भी पढ़ें- गाजा युद्ध पर सवाल उठाने वाले 1000 इजराइली सैनिकों की नौकरी गई, सरकार से युद्धविराम की मांग करने पर किया बर्खास्त

संबंधित खबरें...

Back to top button