भोपालमध्य प्रदेश

विदिशा की बैस नदी में डूबे 3 बच्चे : उदयगिरि स्टॉप डैम पर नहाने गए थे, 2 के शव मिले, तीसरे की तलाश जारी

एमपी के विदिशा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। नगर के उदयगिरि के पीछे बैस नदी के डैम पर नहाते समय दो से तीन बच्चे डूब गए। शहर में एक दिन पहले उदयगिरि के पीछे बैस नदी के डैम में डूबे तीन युवाओं में से दो के शव सोमवार सुबह मिल गए है, तीसरे की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में पकड़े गए JMB के 4 आतंकियों को किया कोर्ट में पेश, 14 दिन की रिमांड पर भेजा

2 के शव मिले तीसरे की खोज जारी

कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा भोपाल से एनडीआरएफ की टीम को भी सर्चिंग के लिए बुलाया गया। रविवार देर शाम को अंधेरा होने के कारण खोज बंद कर दी गई थी। सोमवार सुबह फिर सर्चिंग शुरू की गई। सुबह खोजबीन के बाद दो किशोरों के शव को बरामद कर लिए गए। आशीष पुत्र कृष्ण गोपाल तलैया मोहल्ला, विशेष पुत्र बृजेश श्रीवास्तव पुरनपुरा के शव पानी से बाहर निकाले जा चुके है। तीसरे युवक की पुरनपुरा निवासी सक्षम विश्वकर्मा की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें: नर्मदापुरम के बनखेड़ी में दर्दनाक सड़क हादसा : रोड पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी कार, जीजा-साले की मौत

पिकनिक मनाने गए थे तीनों दोस्त

विदिशा जिले के पिकनिक स्पॉट उदयगिरि में विदिशा शहर के तीन बच्चे पिकनिक के लिए वहां गए थे, लेकिन अचानक वे बैस नदी के गहरे पानी में चले गए। जहां तीनों युवक डूबे वह बैस नदी का स्टॉप डैम है। दोनों युवाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button