राष्ट्रीय

PFI मामले में NIA का एक्शन, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई जिलों में की छापेमारी

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) मामले में NIA ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई जिलों में बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने आंध्र प्रदेश के कुरनूल, नेल्लोर, कडपा, गुंटूर और तेलंगाना के निजामाबाद में छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, मामले के मुख्य आरोपी शेख शादुल्ला के आवास की तलाशी ली जा रही है।

 

मार्शल आर्ट्स सिखाने के नाम पर आतंकी ट्रेनिंग

निजामाबाद में कराटे ट्रेनिंग की आड़ में आतंकी ट्रेनिंग देने के केस में NIA ने ये छापेमारी की है। तेलंगाना के निजामाबाद में 6 जुलाई को पुलिस ने शेख, मोहम्मद इमरान और मोहम्मद अब्दुल मोबिन को इस मामले में गिरफ्तार किया था। इनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। एनआईए ने जांच के दौरान पाया कि सांप्रदायिक कलह पैदा करने के लिए एक्टिव चरमपंथी कट्टरपंथियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

खुफिया जानकारी के आधार पर की गई छापेमारी के बाद कई दस्तावेज, झंडा, पैंपलेट, बुकलेट बरामद हुए थे, जो मिशन से जुड़ा थे। कुछ दस्तावेज ऐसे भी मिले हैं जिसमें 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने का जिक्र किया गया था।

क्या है पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया?

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) एक इस्लामिक संगठन है। ये संगठन खुद को पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हक में आवाज उठाने वाला बताता है। संगठन की स्थापना 2006 में नेशनल डेवलपमेंट फ्रंट (NDF) के उत्तराधिकारी के रूप में हुई थी। संगठन की जड़े केरल के कालीकट में हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button