
आतंकी फंडिंग और साजिश के एक बड़े मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) ने देशभर में व्यापक छापेमारी शुरू की है। जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में 22 ठिकानों एक साथ छापा मारा है। इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसी को आशंका है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हिरासत में लिए गए लोगों से कनेक्शन है।
जैश के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई
बता दें कि यह पहली बार है कि एनआईए ने पैन इंडिया स्तर पर जैश के नेटवर्क पर इतनी व्यापक कार्रवाई की है, आतंकी संगठन का नेटवर्क जम्मू-कश्मीर के बाहर भी फैल रहा है। एनआईए ने कहा कि RC-13/24/NIA/DLI मामले में तलाशी ली जा रही है। यह छापेमारी जैश-ए-मोहम्मद की गतिविधियों से संबंधित है।
किन राज्यों में चल रही कार्रवाई
एनआईए ने देर रात दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट इलाके मुस्तफाबाद में छापेमारी की। इस ऑपरेशन में एनआईए के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और स्थानीय पुलिस भी शामिल थी। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है। अधिकारियों ने कुछ लोगों को नोटिस भी जारी किया है और 1 से 2 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। ये छापेमारी रात भर चलती रही और सुबह तक ख़त्म हो गई।
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले स्थित संगरी इलाके में स्थानीय लोगों के सहयोग से एनआईए की टीमों ने छापेमारी की। सूत्रों की मानें तो चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद एनआईए ने आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच तेज कर दी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में ऐसी और कार्रवाई की जाएगी।
महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी आतंकी फंडिंग और साजिश के मामलों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। असम में भी एनआईए की टीमें सक्रिय है। इन सभी जगहों पर आतंकी संगठन के संभावित ठिकानों को निशाना बनाया गया है।