राष्ट्रीय

टेरर फंडिंग केस में NIA का बड़ा एक्शन: जम्मू-कश्मीर के 8 जिलों में रेड, अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट के ठिकानों की ली तलाशी

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में छापेमारी की। बताया जा रहा है कि आतंकी फंडिंग के मामले में यह कार्रवाई की गई है। जांच एजेंसी ने राजौरी, पुंछ, जम्मू, श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम, शोपियां और बांदीपोरा जिलों में कई ठिकानों की तलाशी ली।

अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट पर कार्रवाई

NIA ने यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट की संदिग्ध गतिविधियों और टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में की है। NIA के अफसरों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के साथ मिलकर ट्रस्ट के सदस्यों के घरों की तलाशी ली।

2019 में एनआईए ने दर्ज किया था केस

NIA ने राजौरी के अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट के फंडिंग पैटर्न और संदिग्ध गतिविधियों को संज्ञान में लेते हुए मामला दर्ज किया गया था। यह ट्रस्ट अलगाववादी संगठन जमात-ए-इस्लामी के फ्रंटल यूनिट के तौर पर काम करता है। इसे 2019 में UAPA के तहत ‘गैरकानूनी संघ’घोषित किया गया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट लगातार जमात ए इस्लामी की मदद कर रहा था, जबकि तीन साल पहले ही इस पर बैन लगाया जा चुका है।

अरब देशों के जरिए आ रहा हवाला का पैसा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला था कि अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट को अरब देशों से हवाला के जरिए पैसा आ रहा है। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें- NIA के एक्शन का रिएक्शन: PFI पर छापों के विरोध में केरल बंद, वाहनों में तोड़फोड़… उग्र हुआ प्रदर्शन

NIA ने 11 राज्यों में की थी छापेमारी

बीते महीने कई एजेंसियों ने NIA की अगुवाई में 11 राज्यों में आतंकवाद के वित्त पोषण में शामिल संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कम से कम 106 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था।

राज्य गिरफ्तारी
केरल 22
कर्नाटक 20
महाराष्ट्र 20
तमिलनाडु 10
असम 09
उत्तर प्रदेश 08
आंध्र प्रदेश 05
मध्य प्रदेश 04
दिल्ली 03
पुडुचेरी 03
राजस्थान 02

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button