इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : ड्रग तस्करी में भाजपा नेता का बेटा गिरफ्तार, सालों से चल रहा था फरार, कोर्ट ने भेजा जेल

इंदौर। शहर में साल 2021 में पुलिस द्वारा 70 किलो एमडी ड्रग्स के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया था। उस समय से अल्पसंख्यक आयोग पूर्व राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त कमाल खान और वरिष्ठ भाजपा नेता का बेटा बिलाल खान 2 वर्षों से फरार था। आरोपी पर 4 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा रविवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां आरोपी को जिला जेल भेज दिया गया है।

लंबे समय से फरार चल रहा था आरोपी

डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि साल 2021 में इंदौर पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में एंटी ड्रग्स के मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में लंबे समय से पुलिस को फरार आरोपी बिलाल खान की तलाश थी। वहीं आरोपी को देर रात क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व राज्यमंत्री कमाल खान के बेटे होने के कारण कई राजनीतिक दबाव के बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

(इनपुट-हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: Indore : शादी के लिए नहीं थे पैसे, तो गाड़ियां चोरी करने लगे, पुलिस ने शादी से पहले ही आरोपियों को पकड़ा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button