क्रिकेटखेल

विराट के होटल रूम का वीडियो वायरल, किंग कोहली ने जताई नाराजगी; बोले- खिलाड़ी को मनोरंजन की चीज न समझें

टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। इस दौरान एक फैन ने विराट कोहली के कमरे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इसको लेकर विराट कोहली ने नाराजगी जाहिर की और सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ एक पोस्ट शेयर किया है।

बिना परमिशन बनाया वीडियो

दरअसल, विराट का यह फैन/ होटल स्टाफ उनकी गैर मौजूदगी में होटल में उनके रूम के अंदर चला गया और कोहली के रूम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके साथ ही इस फैन ने लिखा कि किंग कोहली का होटल रूम।

विराट ने प्राइवेसी को लेकर किया सवाल

विराट कोहली ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर होटल स्टाफ द्वारा बनाया हुआ उनके रूम का वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने प्राइवेसी को लेकर एक लंबा नोट लिखा है। विराट ने लिखा- मैं समझता हूं कि फैंस अपने फेवरेट प्लेयर को देखकर काफी खुश और एक्साइटेड हो जाते हैं। उनसे मिलने के लिए उत्सुक रहते हैं और मैंने हमेशा इसे सराहा है। लेकिन यहां यह वीडियो डराने वाला है और इसने मुझे मेरी प्राइवेसी को लेकर पैरानॉयड फील कराया है।

विराट कोहली ने आगे लिखा- अगर होटल के रूम में मुझे प्राइवेसी नहीं मिल सकती है, तो मैं कहां और कैसे किसी तरह की पर्सनल स्पेस एक्सपेक्ट कर सकता हूं। मैं इस चीज से ओके नहीं हूं। प्लीज लोगों की प्राइवेसी की इज्जत करें और उन्हें एंटरटेनमेंट की चीज समझकर ट्रीट न करें।

होटल रूम से हो चुकी है चोरी!

इंग्लैंड दौरे के दौरान इंडियन विमेंस टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया के होटल रूम में सितंबर के महीने में चोरी हो गई थी। चोर लंदन के मैरियट होटल से चोर कैश, कार्ड, घड़ियां और आभूषण से भरा उनका बैग ले गए थे।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button