अंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

Nepal Plane Crash : नेपाल विमान हादसे में अब तक 68 शव बरामद, मौसम नहीं तकनीकी खराबी बनी हादसे की वजह

नेपाल। काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। नेपाल पुलिस ने बताया कि अब तक 68 शवों को बरामद किया गया है। मरने वालों में 5 भारतीय शामिल हैं। फिलहाल, राहत एवं बचाव कार्य जारी है। यति एयरलाइंस का प्लेन ATR-72 में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। पोखरा अथॉरिटीज की मानें तो इस हादसे में किसी के भी बचने की संभावना नहीं है। इसके साथ ही अथॉरिटीज द्वारा यह दावा किया गया है कि यह हादसा मौसम नहीं बल्कि तकनीकी खराबी आने के कारण हुआ है।

नेपाल के पीएम ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। इसमें राहत और बचाव कार्य की समीक्षा की जा रही है। वहीं, हादसे वाली जगह पर आर्मी को तैनात कर दिया गया है।

हादसे की भयानक तस्वीर आई सामने

घटना की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं उसमें देखा जा सकता है कि हादसा कितना भयानक हुआ होगा। बता दें कि हादसा कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ। यहां वह पहाड़ी से टकराकर खाई में जा रहा। पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से 200 किमी दूर है।

नेपाल में एक दिन का राष्ट्रीय शोक

नेपाल विमान हादसे पर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। नेपाल में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। बता दें कि इस विमान में 53 नेपाली नागरिक सवार थे।

आसमान में उठा धुएं का गुबार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चश्मदीदों ने हादसे के बाद धुएं के गुबार को देखा। यति एयरलाइन के एटीआर-72 विमान ने तय समय पर ही उड़ान भरी थी। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि भीड़ के चलते एम्बुलेंस को रेस्क्यू साइट तक जाने में दिक्कत हो रही है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

नेपाल में भारतीय दूतावास ने लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। काठमांडू के लिए हेल्पलाइन नंबर +977-9851107021 और पोखरा के लिए +977-9856037699 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

पोखरा नहीं जाएंगे नेपाल के पीएम और गृह मंत्री

नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड पहले पोखरा जाने वाले थे, लेकिन मौसम की खराबी और सुरक्षा कारणों से सिक्योरिटी टीम ने PM को पोखरा ना जाने की सलाह दी। नेपाल सचिवालय ने इसकी जानकारी दी है।

पांच सदस्यीय जांच कमिटी की घोषणा

नेपाल विमान हादसे को लेकर पांच सदस्यीय जांच कमिटी की घोषणा की गई है। इस कमेटी में पूर्व नागरिक उड्डयन सचिव नागेन्द्र घिमिरे, हवाई उड़ान विज्ञ दीपक प्रसाद बांस्तोला, अवकाश प्राप्त सीनियर पायलट सुनिल थापा और हवाई मेन्टेनेन्स क्षेत्र के इन्जिनियर टेकराज जंग थापा रखा गया है।

सिंधिया ने हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया

भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल के विमान हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button