इंदौरमध्य प्रदेश

Indore News : बैंककर्मी बनकर महिला को लगाई थी ढाई लाख की चपत, 3 साल बाद पुलिस ने दर्ज की FIR

हेमंत नागले, इंदौर। 3 साल पहले महिला से बैंककर्मी बनकर आरोपी द्वारा ठगी के मामले में पुलिस द्वारा धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। फरियादी महिला ने पुलिस को 3 वर्ष पहले यह आवेदन दिया था कि राजवाड़ा स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में एक कर्मचारी ने उससे ढाई लाख रुपए ले लिए थे। आरोपी ने महिला को यह झांसा दिया था कि वह बैंक से अधिक उसे ब्याज दिलवाएगा।

साथ ही एक ऐसी योजना में रुपया लगा देगा, जिससे कि उसे हर महीने मुनाफा मिले। लेकिन, आरोपी द्वारा 3 लाख रुपए लेने के बाद 42 हजार मुनाफे के तौर पर लौट आए गए और उसके बाद ढाई लाख रुपए लंबे समय तक नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है।

3 साल पहले का मामला ?

थाना प्रभारी अभय नेमा के अनुसार, फरियादी जितेंद्र श्रीवास्तव निवासी कमला नेहरू कॉलोनी की शिकायत पर आरोपी पीयूष चौरसिया खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। फरियादी द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी कि राजवाड़ा की एसबीआई बैंक में आरोपी पीयूष फरियादी से मिला था। उसे यह झांसा दिया था कि तुम्हारे बैंक में जमा रुपयों से अधिक मुनाफा चाहते हो तो वह उसे रुपए दे दे।

वह बैंक की ऐसी स्कीम में रुपया लगा देगा, जिससे कि उन्हें हर महीने अधिक मुनाफा मिले। लेकिन, फरियादी ने जब 3 लाख रुपए आरोपी को दे दिए तो 1 माह बाद 42 हजार देने के बाद आरोपी ने उसे कोई भी रुपया नहीं दिया। फरियादी ने लगातार थाने सहित वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई, जहां 3 वर्ष बाद आरोपी पीयूष के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें: इंदौर : दहेज के लिए बहू को सताया, परेशान होकर महिला ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- मेरे मायके वाले ही करें अंतिम संस्कार 

संबंधित खबरें...

Back to top button