इंदौरमध्य प्रदेश

BMO को रिश्वत लेते इंदौर लोकायुक्त ने पकड़ा, क्लीनिक चलाने के एवज में मांगे थे 10 हजार रुपए

प्रदेश भर में भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को लोकायुक्त इंदौर ने झिरन्या बीएमओ डॉ. दीपक जायसवाल को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। बीएमओ गांव में क्लीनिक चलाने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

क्लीनिक संचालित करने के लिए मांगे 10 हजार

जानकारी के मुताबिक, बीएमओ डॉ. दीपक जायसवाल के खिलाफ दशोरा, सनावद के अंकित बिरला पिता इंदरलाल बिरला ने इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि वह आभापुरी गांव में क्लीनिक चलाता है। क्लीनिक संचालित करने के एवज में झिरन्या, खरगोन बीएमओ डॉ. दीपक जायसवाल ने 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई है।

बीएमओ को 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने अंकित के साथ मिलकर बीएमओ के ट्रैप की तैयारी की और फोन पर उससे बात करने के लिए कहा। वहीं रिश्वत संबंधी बात को रिकॉर्ड किया गया। अंकित को रिश्वत की पहली किश्त देने के लिए बुलाया गया। बुधवार को अंकित ने जैसे ही रिश्वत पहली किश्त 4 हजार रुपए बीएमओ डॉ. दीपक को दिए, मौके पर लोकायुक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना चैनपुर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7 के अंतर्गत इंदौर लोकायुक्त की कार्रवाई अभी जारी है।

ये भी पढ़ें: भोपाल में PWD के इंजीनियर को 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, ठेकेदार से बिल पास करने के एवज में मांगे थे एक लाख रुपए

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…